T20 World cup: आखिरी मैच भी ना हार जाए पाकिस्तान, जाइंट किलर से सामना, लाज बचाने उतरेंगे बाबर आजम


लॉडरहिल. आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम के सामने आखिरी लीग मैच में लाज बचाना मुश्किल हो सकता है. अमेरिका जैसी कमतर आंकी जा रही टीम से हार के बाद टीम की साख पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान की टीम रविवार को आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगी. विश्व कप से पहले आयरिश टीम पाकिस्तान को झटका दे चुकी है.

अमेरिका और भारत से हारने के कारण पाकिस्तान ग्रुप ए से सुपर आठ में जगह नहीं बना पाया. उसे अपने प्रदर्शन पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है लेकिन इससे पहले उसे आयरलैंड की चुनौती से पार पाना होगा. आयरलैंड ने टी20 विश्व कप से पहले द्विपक्षीय मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था और ऐसे में उनके बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.

आयरलैंड ग्रुप में में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. उसकी निगाह भी जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने पर टिकी होगी. यह तभी संभव होगा जब मौसम इसकी इजाजत देगा क्योंकि पिछले कुछ दिन से यहां लगातार बारिश हो रही है. सह मेजबान अमेरिका इस कारण ही सुपर 8 में जगह बना पाया क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इससे पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

टीम इस प्रकार हैं:

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेट कीपर), फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंडी बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल*, बैरी मैकार्थी, नील रॉक (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

Tags: Babar Azam, T20 World Cup



Source link

x