T20 World Cup: टीम इंडिया के इकलौते वॉर्मअप मैच का क्या लाइव टेलीकास्ट होगा? जानिए सबकुछ
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बज चुका है. मेन मुकाबले से पहले वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं. भारीतय क्रिकेट टीम को मेन से पहले एक वॉर्मअप मैच बांग्लादेश से खेलना है. यह मुकाबला 1 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. भारत के सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच गए हैं. टीम इंडिया अपने चारों ग्रुप मैच अमेरिका में खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम विंडीज के लिए रवाना होगी. टी20 वर्ल्ड कप के नौवें एडिशन का आयेाजन विंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है.
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Warm up Match) की टीमें न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी के नए बने मोड्यूलर स्टेडियम में टकराएंगी. इस स्टेडियम में टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगी. वॉर्मअप मैच में विराट कोहली का खेलना तय नहीं है. देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा एकमात्र वॉर्मअप मैच में किन खिलाड़ियों के साथ उतरते हैं. हालांकि आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों में सभी 15 खिलाड़ियों को उतारने की छूट दी है.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच कब खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच शनिवार (1 जून 2024) को खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच न्यूयॉर्क के नासाउ स्थित मोड्यूलर स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल परहोगा ?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 19:09 IST