T20 World cup 2024: रोहित शर्मा या अक्षर पटेल नहीं… जीत के बाद इस खिलाड़ी को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड


नई दिल्ली. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था. सीरीज के हीरो रोहित शर्मा या अक्षर पटेल नहीं जबकि जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया.

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को कभी निराश नहीं किया है. उन्होंने जब से टीम में एंट्री की है उनका प्रदर्शन ज्यादातर मैचों में कमाल का रहा है. टी20 विश्व कप में भी बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. फाइनल मैच के 18वें ओवर में बुमराह ने यानसेन को आउट भारत की मैच पर पकड़ मजूत कर दी. बुमराह ने फाइनल में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो बुमराह ने 8 मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे.

IND vs SA Final: टीम इंडिया की जीत के बाद आया सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, द्रविड़-रोहित को लेकर कही खास बात

जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद कहा, “मैंने पूरे सीरीज में शांत रहने की कोशिश की. मैं वाकई बहुत खुश हूं, मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है, और हम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता. हम बड़े मंच पर खेलते हैं. पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं बहुत स्पष्ट और शांत महसूस करता था. भावनाएं हावी हो सकती हैं, लेकिन अब काम हो चुका है. उस ओवर में मुझे लगा कि लेंथ बॉल ही विकल्प है, यह रिवर्स-स्विंग थी और मुझे इसे करने में ही खुशी हुई.

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
विराट ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. कोहली की इस पारी ने टीम इंडिया को दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. उन्होंने अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

Tags: Icc T20 world cup, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india



Source link

x