T20 World Cup 2024: बाहर हुए 7 खिलाड़ी, पिछले टी20 वर्ल्ड कप से इतनी बदल गई टीम इंडिया


Indian Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Team

T20 World Cup 2024 Indian Squad: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से ही टीम ये ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 15 प्लेयर्स को चुना गया है। वहीं चार प्लेयर्स ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा रहे 7 प्लेयर्स इस बार शामिल नहीं हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन तब टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। 

पिछले वर्ल्ड कप में खेलने वाले 7 प्लेयर्स हो गए बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल थे। इस बार वह टीम से ही बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को मिली है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाले 7 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्हें इस बार टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। इनमें केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक à¤¶à¤¾à¤®à¤¿à¤² हैं। मोहम्मद शमी चोटिल हैं और इसी वजह से वह आईपीएल 2024 में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी तरफ अश्विन, दीपक हुड्डा और हर्षल पटेल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का स्क्वाड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल। 

यशस्वी जायसवाल को पहली बार मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी चांस मिला था। लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

ट्रैवलिंग रिजर्व- 

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

यह भी पढ़ें

IPL 2024 के प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे ये सभी खिलाड़ी, बोर्ड ने बीच सीजन किया बड़ा ऐलान

IPL 2024 के बीच BCCI ने इस खिलाड़ी को किया बैन, इस गलती की मिली सजा

Latest Cricket News





Source link

x