T20I क्रिकेट में पहली बार इस टीम से खेलेगी भारतीय टीम, लॉडरहिल के मैदान पर होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट


Lauderhill Cricket Ground- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Lauderhill Cricket Ground

India vs Canada ICC T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच 15 जून को लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कनाडा से मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीन मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं कनाडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच औपचारिकता मात्र है। आइए जानते हैं, लॉडरहिल के मैदान की पिच कैसी हो सकती है।

बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद 

फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच में तीन घंटे तक बारिश होती रही। इसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा। फैंस भारत बनाम कनाडा के मैच में गीली आउटफील्ड और टॉस में देरी की उम्मीद कर सकते हैं। यहां टी20 क्रिकेट में पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होती है। इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाज बड़े स्कोर बना सकते हैं।

लॉडरहिल के मैदान पर खेले गए हैं इतने मैच

लॉडरहिल के मैदान पर अभी तक कुल 18 T20I मैच खेले गए हैं। जिसमें से 11 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। केवल चार में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। इस ग्राउंड में पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है। लॉडरहिल के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ बनाया था। तब वेस्टइंडीज ने 245 रन बनाए थे। वहीं इस ग्राउंड पर सबसे छोटा 76 रनों का स्कोर कनाडा ने बनाया है। भारतीय टीम ने लॉडरहिल के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 179 रनों का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। 

फ्लोरिडा के मैदान के आंकड़े

खेले गए मैच – 18

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच – 11

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच – 4

पहली पारी का औसत स्कोर – 157

दूसरी पारी का औसत स्कोर- 123

हाईएस्ट स्कोर- 245 रन वेस्टइंडीज 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

कनाडाः आरोन जॉनसन, रवींद्र पॉल, जुनैद सिद्धिकी, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटॉन, परगट सिंह, रियान पठान, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिल्लों हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, निखिल दत्ता, रिशिव रागव जोशी।

Latest Cricket News





Source link

x