Talks Underway With Adani Group On Tajpur Port Construction: Bengal Minister Sashi Panja – पश्चिम बंगाल के ताजपुर में बंदरगाह निर्माण के लिये अदाणी समूह से चर्चा जारी : मंत्री शशि पांजा
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के प्रस्तावित ताजपुर बंदरगाह को लेकर जारी अटकलों के बीच प्रदेश सरकार की वरिष्ठ मंत्री शशि पांजा ने कहा है कि परियोजना में प्रगति हो रही है और इसे लेकर अदाणी समूह से बातचीत जारी है. विपक्षी भाजपा के इस दावे के बारे में एक सवाल पर कि अदाणी समूह के इससे बाहर निकलने के कारण परियोजना अधर में आ गई है, प्रदेश सरकार के उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष इसके बारे में कुछ भी जाने बिना ‘झूठे दावे’ कर रहा है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, “परियोजना में प्रगति हुई है और संबंधित पक्ष यानी अदाणी समूह के साथ बातचीत जारी है.”
यह पूछे जाने पर कि क्या अदाणी समूह के साथ बातचीत में कोई रुकावट आयी है, शशि पांजा ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि बंदरगाह के निर्माण के लिए केंद्र से अनुमति मांगी गई है और केंद्र सरकार ने कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में यह कहा था कि ताजपुर बंदरगाह के निर्माण के लिए निविदा डाली जाएगी. इसके बाद इसे लेकर अटकलें तेज हो गयी थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)