Tamil Nadu Jawan Posted In Kashmir Video Viral Alleged That His Wife Was Beaten By 120 People | कपड़े उतारे, दुकान का सामान फेंका! कश्मीर में तैनात जवान का आरोप
Army Jawan Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई चीजें वायरल होती हैं. हाल ही में ऐसे एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सेना के जवान ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को 120 लोगों ने कपड़े उतार कर पीटा.
सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में नजर आ रहा जवान प्रभाकरन तमिलनाडु के पदवेदु गांव का रहने वाला है और वर्तमान में कश्मीर में तैनात है. सेना के जवान ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में लोगों के एक समूह ने उसकी पत्नी को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा.
— Lt Col N Thiagarajan Veteran (@NTR_NationFirst) June 10, 2023
‘अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा’
सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के पोस्ट वीडियो में सेना का जवान कहते नजर आ रहा है कि मेरी पत्नी दुकान चलाती है. उसने आरोप लगाया, ”लोगों ने उसकी दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. मैंने एसपी को याचिका भेजी और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डीजीपी साहब कृपया मदद करें. उन्होंने मेरे परिवार पर चाकुओं से हमला किया और धमकी दी. मेरी पत्नी को 120 लोगों ने उसे अर्धनग्न कर दिया गया और बेरहमी से पीटा.”
घटना को बढ़ा-चढ़ाकर किया गया है पेश
कंधवासल पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद बयान जारी कर के दावा किया कि घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. पुलिस ने कहा, ”रेणुगंबल मंदिर से संबंधित जमीन पर बनी एक दुकान को प्रभाकरन के ससुर सेल्वामूर्ति को कुमार ने पांच साल के समय की अवधि के लिए 9.5 लाख रुपये में पट्टे पर दिया गया था. कुमार के मरने के बाद उसका रामू दुकान वापस चाहता था, इसलिए वह पैसे वापस करने को तैयार हो गया और 10 फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. हालांकि रामू ने दावा किया कि सेल्वामूर्ति ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और दुकान छोड़ने से भी मना कर दिया.”
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नहीं है यह सच
पुलिस ने बताया कि इस बात को लेकर बहस हो गई, जिसमें हाथापाई भी हुई. जिसकी वजह से वहां मौजूद कई लोग रामू के समर्थन में आ गए. जिसमें लड़ाई के दौरान दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्रभाकरन की पत्नी कीर्ति और उसकी मां दुकान में थीं, भीड़ ने उन पर हमला नहीं किया. बाद में शाम को प्रभाकरन की पत्नी ने भी खुद को अस्पताल में भर्ती कराया. जवान का कहना है कि उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सच नहीं है.
यह भी पढ़ें