Tannaz Irani revealed that she had to face a lot of problems after marrying a Muslim man
आज बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तनाज ईरानी की. तनाज ने महज बीस साल की उम्र में अपने से 18 साल बड़े मुस्लिम शख्स से शादी की थी.
इस बात का उनकी फैमिली को इतना दुख पहुंचा था कि उन्होंने तनाज को घर से बेदखल कर दिया था. अब करीब 50 साल की हो चुकी ये एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी के बाद खुशनुमा जीवन बिता रही हैं.
तनाज ईरानी ने बख्तियार ईरानी से दूसरी शादी की है. लेकिन तनाज के पहले पति को कम ही लोग जानते हैं. दरअसल तनाज ने अपनी पहली शादी फरीद कुरीम से की थी.
दोनों के बीच 18 साल उम्र का फर्क तो था ही बल्कि दोनों अलग अलग धर्मों से थे. तनाज और फरीद ने जब शादी की तो पारसी समुदाय ने तनाज पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे.
तनाज और फरीद की एक बेटी भी है जो अब करीब तीस साल की हो चुकी है. तनाज की बेटी अपने पिता के साथ रहती हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत के दौरान तनाज ने अपनी जिंदगी के इस दौर के बारे में खुलकर बात की थी.
तनाज ने बताया कि, ‘फरीद थिएटर से जुड़े थे, उनका अंदाज मुझे काफी पसंद था लेकिन उम्र से दिक्कत होने लगी थी.’
तनाज ने कहा कि, वो एक अच्छे इंसान हैं, फैमिली ने भी प्यार दिया लेकिन हम दोनों के बीच बात बन नहीं पाई और आठ साल बाद हम दोनों अलग हो गए थे.’
Published at : 24 Dec 2024 10:38 PM (IST)
Tags :