Tarang Shakti: भारतीय वायुसेना का दुनिया मान रही लोहा, तरंग शक्ति में IAF के साथ 12 देश मिलकर करेंगे अभ्यास!



Air force 1200 Tarang Shakti: भारतीय वायुसेना का दुनिया मान रही लोहा, तरंग शक्ति में IAF के साथ 12 देश मिलकर करेंगे अभ्यास!

नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना इस साल के अंत में एक मेगा अभ्यास की मेजबानी करने की तैयारी कर रही है. मित्र देशों के साथ आयोजित होने वाले इस अभ्यास में कुल 10 से 12 देशों की वायु सेना शामिल होगी. इसमें 5 से 6 देश अपने विमानों के साथ तो बाकी ऑब्ज़र्वर के तौर पर इस अभ्यास में शामिल होंगे.

वायु सेना के इस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नाम ‘तरंग शक्ति’ रखा गया है, जो देश में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा हवाई अभ्यास होगा. इसमें लड़ाकू जेट, सैन्य परिवहन विमान, बीच हवा में ईंधन भरने वाले और हवाई चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (AWACS) विमान शामिल होंगे.

तरंग शक्ति अभियान पर चल रही प्लानिंग
हालांकि ‘तरंग शक्ति’ सैन्य अभियान अभी योजना चरण में है. सूत्रों ने बताया कि इस सैन्य अभ्यास के लिए अभी रक्षामंत्री की तरफ से अंतिम मंज़ूरी मिलनी बाक़ी है. मंत्रालय की तरफ मंजूरी मिल जाने के बाद इसे इस साल सितंबर या अक्टूबर में आयोजित किया जा सकता है. वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभ्यास में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की वायु सेनाओं के भाग लेने की संभावना है.

कई देशों के पसंदीदा भागीदार बनी भारतीय वायसेना
भारतीय वायुसेना कई देशों के लिए संयुक्त अभ्यास के पसंदीदा भागीदार के रूप में उभरी है. इस साल भारतीय वायुसेना ने अब तक फ्रांस, ग्रीस, जापान और ब्रिटेन में संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लिया है.

वहीं इस साल अप्रैल में भारतीय और अमेरिकी वायुसेना ने देश में तीन जगहों- कलाईकुंडा, पानागढ़ और आगरा में एक्सरसाइज COP इंडिया 2023 का आयोजन किया था. इस आयोजन में 2 अमेरिकी B-1 सुपरसोनिक बमवर्षकों ने भी पहली बार अभ्यास में हिस्सा लिया. वहीं इसके अलावा 4 US F-15E स्ट्राइक ईगल फाइटर जेट, 2 C-130J स्पेशल ऑपरेशन विमान और 1 C-17 हेवी-लिफ्टर शामिल थे. वहीं भारतीय वायुसेना के विमानों में Su-30s, राफेल, जगुआर, तेजस लाइट फायटर जेट, C-17s और C-130Js शामिल हुए थे.

Tags: India news, Indian air force



Source link

x