Target Of This Opposition Unity Is Not PM Modi But Nations Coffers: BJP Leader Smriti Irani – स्‍वार्थ का गठबंधन, निशाने पर PM मोदी नहीं बल्कि भारत की तिजोरी : विपक्षी एकजुटता पर स्‍मृति ईरानी



btomviq8 smriti irani Target Of This Opposition Unity Is Not PM Modi But Nations Coffers: BJP Leader Smriti Irani - स्‍वार्थ का गठबंधन, निशाने पर PM मोदी नहीं बल्कि भारत की तिजोरी : विपक्षी एकजुटता पर स्‍मृति ईरानी

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी ये एक साथ आए, भ्रष्टाचार लाए, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का आरोप अपने संग लेकर आए.”

ज्ञात हो कि विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को पटना में मैराथन बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. विपक्षी दलों की अगली बैठक अगले महीने शिमला में होगी. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई, जिसमें करीब 30 विपक्षी नेताओं ने भाग लिया. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बैठक में भाग लिया. 

द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए. 

इस कड़ी में उन्होंने सत्ता में रहते हुए पश्चिम बंगाल की तत्कालीन वामपंथी सरकार द्वारा वर्तमान मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी का किए गए ‘अपमान’ का उल्लेख किया और कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कभी नहीं सोचा होगा कि कि वह उन्हीं वामपंथी दलों के साथ गठबंध करेंगी. 

‘स्‍वार्थ का ये गठबंधन बहुमुखी है’ 

ईरानी ने विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की पूर्व से जुड़ी आपसी लड़ाई का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘स्वार्थ का ये गठबंधन’ बहुमुखी है और संवाद अलग-अलग शैली में करता है. 

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कभी कल्पना नहीं की होगी कि जिस ममता बंदोपाध्याय के हाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खून से सने हैं, वही हाथ एक दिन राहुल गांधी के सर पर दिखाई देंगे.”

अपवित्र राजनीतिक गठबंधन : ईरानी 

ईरानी ने कहा कि तमिलनाडु की जनता ने कभी यह कल्पना नहीं की होगी कि जिस कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में सहयोग देने का आरोप द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर लगाया था, एक दिन उसी के साथ गांधी खानदान के रिश्ते और मधुर होंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का शुरुआत में ही गठबंधन को राजनीतिक रूप से ब्लैकमेल करना इस बात का संकेत है कि इस अपवित्र राजनीतिक गठबंधन के साथ क्या अनहोनी होने वाली है. 

‘पुनर्जागरण की बात हास्‍यास्‍पद’ 

विपक्षी दलों की बैठक को राजनीतिक नवजागरण का गवाह बताने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिनका जागरण उत्तर प्रदेश में न हुआ हो, वह बिहार में जाकर पुनर्जागरण की बात करें, तो ‘हास्यास्पद’ है. 

 

ये भी पढ़ें :

* “कांग्रेस अध्यादेश का विरोध नहीं करेगी तो…” : विपक्ष की अगली बैठकों के लिए AAP ने रखी शर्त

* पटना में विपक्ष की बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- शिमला में तैयार होगा BJP को हराने का रोडमैप

* “दाढ़ी छोटी कीजिए, जल्दी ब्याह कीजिए, हम बारात में जाएंगे…” : राहुल गांधी को लालू की नसीहत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x