Tata Steel Plans Rs 16,000 Crore Consolidated Capex In The Current Financial Year


Tata Steel ने चालू वित्त वर्ष में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की बनाई योजना

नई दिल्ली:

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) चालू वित्त वर्ष (2023-24) में अपने घरेलू और वैश्विक परिचालन पर 16,000 करोड़ रुपये का एकीकृत पूंजी निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें

कंपनी के सीईओ एमडी टी वी नरेंद्रन और कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) कौशिक चटर्जी ने कहा कि इस राशि में से 10,000 करोड़ रुपये एकल परिचालन पर और 2,000 करोड़ रुपये में भारत में टाटा स्टील की सब्ससिड्यरी पर खर्च किए जाएंगे.

इन अधिकारियों ने 2022-23 के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लक्षित पूंजीगत निवेश (कैपेक्स) एकीकृत आधार पर 16,000 करोड़ रुपये तय किया गया है. कंपनी इस निवेश का वित्तपोषण आंतरिक संसाधनों से करेगी.”

उन्होंने कहा कि इसमें से 10,000 करोड़ रुपये एकल आधार पर टाटा स्टील के परिचालन के लिए तय किए गए है. इसका 70 प्रतिशत कलिंगनगर परियोजना पर खर्च किया जाएगा.

टाटा स्टील अपने ओडिशा स्थित कलिंगनगर स्थित अपने संयंत्र की क्षमता 30 लाख टन (एमटी) से बढ़ाकर 80 लाख टन करने की प्रक्रिया में है.



Source link

x