Team India 17 year old record broken IND vs WI 3 worst record in the series in Hardik Pandya captaincy | टीम इंडिया का 17 साल पुराना इतिहास हुआ खराब, हार्दिक की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी20 में 8 विकेट से हार गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-2 से गंवा दी। ये लगातार 12 सीरीज के बाद पहला मौका है जब टीम इंडिया किसी सीरीज में हारी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ये शानदार रिकॉर्ड एक झटके में टूट गया। यही नहीं इस सीरीज के साथ टीम इंडिया को और भी कई बड़े नुकसान झेलने पड़ेंगे।
Table of Contents
टूटा 17 साल पुराना रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हार के साथ टीम इंडिया का एक 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछले 17 सालों में कम से कम तीन मैचों की किसी भी सीरीज में हार नहीं झेली थी। लेकिन यहां हारते ही टीम का ये रिकॉर्ड अब टूट चुका है।
25 महीने में हारी पहली सीरीज
इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 25 महीने से कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी थी। आखिरी बार टीम इंडिया जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हारी थी। इसके बाद से अगले 2 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया के किसी कोने में कोई टी20 सीरीज नहीं हारी थी।
पहली बार हुआ ऐसा
इसी के साथ हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया कभी किसी सीरीज के तीन मुकाबले नहीं हारी थी। लेकिन वेस्टइंडीज में ये भी हो ही गया। वहीं इस सीरीज में हार के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी पहली बार सवालों के घेरे में है।