Team India wearing black armbands in World Cup 2023 match against England | IND vs ENG मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया, जानिए इसके पीछे की वजह
India vs England World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले में बांह पर काली पट्टी (ब्लैक आर्म बैंड) बांधकर मैदान पर खेलने उतरे हैं। इसके पीछे का कारण काफी दुखद है।
Table of Contents
काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई खुद दी है। दरअसल, खिलाड़ियों ने काली पट्टी भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी है। पूर्व स्पिनर बिशन सिंह का निधन 23 अक्टूबर को हुआ था। बीसीसीआई ने टॉस के बाद अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरेगी।
भारत के महान गेंदबाजों में से एक
1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र आखिरी सांस ली थी। बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।
भारत की प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस होते ही रोहित ने लगाया ‘स्पेशल शतक’, करियर में हासिल किया ये बड़ा मुकाम
World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, पांड्या की चोट पर आया ये राहत देने वाला अपडेट