Team Shradhanjali is teaching the lesson of traffic rules by posing as Yamraj on the road – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-हिना आज़मी
देहरादून.भारत दुनिया के उन देशों में शुमार है जहां हर साल सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. हर साल सड़क दुर्घटनाओं में कई परिवारों के घर के चिराग बुझ जाते हैं. उत्तराखंड के देहरादून में अपने परिवार के सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद दो बहनों ने अब ऐसी मुहिम शुरू की है ताकि फिर कोई घर अंधेरे में न डूबे.

ये बहनें हैं इशिता और अंजलि. इन दोनों ने मिलकर ‘श्रद्धांजलि’ नाम का एनजीओ शुरू किया है. इसके जरिए वो लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक कर रही हैं. एनजीओ की खासियत यह है कि इसमें 10-12 साल के स्कूली बच्चे वॉलंटियर हैं.

श्रद्धांजलि फॉर रोड सेफ्टी
श्रद्धांजलि फॉर रोड सेफ्टी की संस्थापक इशिता बताती हैं 2003 में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हमारे पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया था. रोड एक्सीडेंट में इनके अंकल सुशील मैखुरी की मौत हो गयी थी. बस तब इन दोनों बहनों ने संकल्प लिया कि जब हम बड़े होंगे, तो सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे. और अब हम ऐसा ही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PHOTOS : ये है जयपुर का सबसे सस्ता मार्केट, यहां 50 रुपए में मिल जाएंगे पेंट-शर्ट और बढ़िया जूते

ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें
2018 में इशिता और उनकी बहन अंजलि ने एनजीओ बनाकर खोला और 2021 इसने काम शुरू कर दिया. अब ये दोनों स्कूल-कॉलेजों में जाकर सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम करती हैं. छात्रों को ट्रैफिक नियम बताती हैं. उनका कहना है हमारा उद्देश्य यही है कि लोग ज़ेब्रा क्रॉसिंग, रेड लाइट और फुटपाथ सहित सभी ट्रैफिक रूल्स अच्छे से जान सकें. वो देहरादून के मुख्य चौराहों पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती हैं. टीम श्रद्धांजलि में स्कूली बच्चे भी जुड़ गए हैं. इशिता और अंजलि प्राइमरी स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर रही हैं.

स्कूली बच्चे बने वॉलेंटियर
देहरादून के प्राइमरी किद्दूवाला की छात्रा पल्लवी यमराज बनकर सड़क पर उतरीं. उसने कहा वह 12 साल की है और पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. वह यमराज इसलिए बनी है ताकि लोगों को बताए कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो यमराज उठा ले जाएंगे.

शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेलमेट जरूर पहनें
टीम श्रद्धांजलि के वॉलंटियर अक्षित बताते हैं वह लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन कराने के लिए जागरुकता अभियान से जुड़े हैं. उन्होंने एक ऐसा वक्त देखा, जहां उन्हें बहुत नजदीक से मौत नजर आयी. अक्षित बताते हैं एक बार सड़क पर गाड़ी चला रहे थे, तभी अचानक एक कार तेज स्पीड में उनकी ओर आई. वह बाल-बाल बचे. ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते हैं कि शराब पीकर वाहन न चलाएं. हेलमेट पहनें और तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं.

आप भी बन सकते हैं टीम श्रद्धांजलि का हिस्सा
अगर आप भी टीम श्रद्धांजलि का हिस्सा बनकर लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाना चाहते हैं, तो आप इस मोबाइल नंबर 6397501255 पर सम्पर्क कर सकते हैं या shradhanjali.sushil@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.

Tags: Local18, Traffic rules

[ad_2]

Source link

x