Telugu Medical Student Dies After Getting Trapped In Snow Waterfall In Kyrgyzstan – किर्गिज़स्तान में बर्फ के झरने में फंसने से हुई तेलुगु मेडिकल स्टूडेंट की मौत
एक तेलुगु मेडिकल स्टूडेंट की किर्गिज़स्तान में बर्फ के झरने में फंस जाने के कारण मौत हो गई है. 20 वर्षीय दसारी चंदू, दसारी भीम राजू का दूसरा बेटा है. दसारी भीम राजू की आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में ‘मधुगुला हलवा’ की दुकान है. किर्गिज़स्तान में दसारी भीम राजू के बेटे दसारी चंदू की वॉटरफॉल में फंस जाने के कारण मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें
20 वर्षीय चंदू आंध्र प्रदेश से अपने दोस्तों और अन्य क्लासमेट्स के साथ रविवार को एक वॉटरफॉल देखने गया था लेकिन वहां वह बर्फ के झरने में फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. वह एक साल पहले एमबीबीएस करने के लिए किर्गिस्तान गया था
परिवार ने भारत सरकार से उसके पार्थिव शरीर को घर लाने में मदद की अपील की है. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से संपर्क किया और उन्होंने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क करके चंदू के शव को अनाकापल्ले तक ले जाने की व्यवस्था की.