Temperature will be three degrees higher than normal take these precautions before going to vote – News18 हिंदी


सच्चिदानंद/पटना :आज बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है. इस दिन मतदान वाले जिलों के साथ साथ पूरे बिहार के मौसम में गर्मी रहेगी. साथ ही गर्म हवा भी चलती रहेगी. हालांकि लू की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान 40°C के पार रहने की संभावना व्यक्त की गई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार मतदान वाले जिलों में दिन का अधिकतम तापमान अपने सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक यानि 40°C से 42°C के बीच रहने की संभावना है. लू तो नहीं लेकिन गर्म दिन बना रहेगा. ऐसे में लोगों से अपील है कि मतदान देने के लिए घर से निकलने के पहले छाता या सूती कपड़े से बदन ढंक कर निकलें. खाली पेट ना रहें और पानी का भरपूर सेवन करते रहें.

चलेगी तेज गर्म हवा
आज और कल यानी 20 अप्रैल को सतही हवा का रफ्तार 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. बिहार के दक्षिणी एवं पश्चिमी भाग में गर्म दिन बना रहेगा. इस दौरान नदी में नाविकों और उससे यात्रा करने वालें यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

इन जिलों के लोग रहें सावधान
आज सीवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में गर्म दिन की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं कल यानी 20 अप्रैल को राज्य के गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, गया और जमुई जिलों के एक या दो स्थानों में लू (उष्ण लहर) की संभावना है.

इन जिलों का तापमान रहा 40°C के पार
18 अप्रैल को भोजपुर में 40°C, शेखपुरा में 41.1°C, औरंगाबाद में 40.5°C, खगड़िया में 40.4°C और सिवान में 41°C दर्ज किया गया. इस दिन रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.3°C सीतामढ़ी के पुपरी में वहीं सबसे अधिक न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की गिरावट के साथ 25°C पटना में दर्ज़ किया गया.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS



Source link

x