Terrifying Footage Of 6 Year Old Boy Falls 40 Feet Off Zipline In Mexico Watch Heart Stopping Moment
दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो एडवेंचर (Adventure) करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर लोग बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर किसी न किसी जगह एडवेंचर के लिए निकल पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कभी किसी को ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ते देखा जाता है, तो कभी ट्रेकिंग करते या फिर ऊंचाई से छलांग लगाते देखा जाता है. ऐसे कई वीडियो आपने इंटरनेट पर देखें होंगे, जिनमें लोग हवा में करतब दिखाते नजर आते हैं. कई बार ऐसे एडवेंचर के दौरान कुछ लोग जरा सी लापरवाही के चलते हादसे के शिकार भी हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक छोटे से बच्चे को एडवेंचर करने की भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है. वायरल वीडियो में एडवेंचर के चक्कर में एक 6 साल का बच्चा 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है.
यह भी पढ़ें
दिल दहला देने वाला यह वीडियो मेक्सिको का बताया जा रहा है, जहां एडवेंचर के चक्कर में एक 6 साल का बच्चा 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है. मेक्सिको के एम्यूजमेंट पार्क का है, जहां हार्नेस टूटने की वजह से एक बच्चा हादसे का शिकार हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बच्चा जिपलाइन के जरिए एक छोर से दूसरे छोर तक जा रहा होता है. इस बीच एक शख्स भी बच्चे के साथ दिखाई पड़ता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, जैसे ही दोनों जिपलाइन के सेंटर पर पहुंचते ही, तभी अचानक बच्चे का हार्नेस टूट जाता है और वह 40 फीट नीचे जा गिरता है.
यहां देखें वीडियो
🇲🇽 • A six-year-old boy falls from a height of 12 meters while on a ropes rack at Fundidora Park in Monterrey, Mexico pic.twitter.com/DAysWyikiA
— Around the world (@1Around_theworl) June 26, 2023
बताया जा रहा है कि, इस हादसे में बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. बच्चे के परिवार के मुताबिक, अचानक हार्नेस टूटने के कारण बच्चा 40 फीट नीचे एक पूल में जा गिरा. अगर आप भी खुद या फिर अपने बच्चों को ऐसे खतरनाक एडवेंचर कराने की सोच रहे हैं तो पहले इस वीडियो को जरूर देख लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही कई बार काफी खतरनाक साबित हो सकती है.
ये भी देखें- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मुंबई से बाहर भरी उड़ान