TET New Rules Under National Education Policy 2020 Now TET Is Mandatory For Class 12th Teaching  – शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी


शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी

अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी

नई दिल्ली:

New Rules for Teachers: राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव बच्चों की पढ़ाई, पैटर्न के साथ-साथ शिक्षक बनने की पात्रता से जुड़े हुए हैं. एनईपी के तहत अब 12वीं कक्षा के बच्चों को भी पढ़ाने के लिए टीईटी यानी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास करना अनिवार्य होगा. अभी तक आठवीं कक्षा तक शिक्षक बनने के लिए ही टीईटी जरूरी होता था. चाहे आप केंद्र सरकार के किसी स्कूल में पढ़ाएं या फिर राज्य सरकार के स्कूल में , कक्षा 8वीं तक पढ़ाने के लिए टीईटी जरूरी होता था. लेकिन अब से इसे नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा तक लागू किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें



Source link

x