Thalapathy Vijay Leo Beat Jawan Pathaan And Jailer Become Highest Overseas Day 1 Indian Movies
[ad_1]

विजय तलपति की फिल्म के आगे शाहरुख खान का डबल धमाल पड़ा फीका
नई दिल्ली:
तलपति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ये जाहिर कर रहे हैं कि फिल्म से जितनी उम्मीद थी फिल्म ने टिकट खिड़की पर वही कारनामा करके दिखाया है. वो भी न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी तलपति विजय के नाम का डंका जोर शोर से बज रहा है. तलपति विजय की इस फिल्म के आगे शाहरुख खान का डबल धमाल भी फीका ही नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैन्स भी अब यही कह रहे हैं कि तलपति विजय ही हैं असली किंग.
Highest Overseas Day 1 Indian Movies 2023
1. #Leo – 64 cr
2. #Jawan – 39 cr
3. #Jailer – 39 cr
4. #Pathaan – 36 cr
5. #PS2 – 34 cr
— Box Office (@Box_Office_BO) October 20, 2023
यह भी पढ़ें
इतनी रही पहले दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस नाम के ट्विटर हैंडल ने एक पोस्ट शेयर कर कुछ हिट फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन साझा किए हैं. इस पोस्ट के मुताबिक साल 2023 में भारत की फिल्म्स का हाईएस्ट ओवरसीज कलेक्शन डे वन- कुछ इस तरह का रहा है. सबसे टॉप पर अब लियो काबिज है जिसने पहले दिन 64 करोड़ रु. कमाए. दूसरे नंबर पर है जवान जिसका पहले दिन का ओवरसीज कलेक्शन था 39 करोड़ रु. रजनीकांत की जेलर तीसरे नंबर पर है जिसका पहले दिन का ओवरसीज कलेक्शन भी 39 करोड़ ही रहा. चौथे नंबर पर शाहरुख खान की पठान है जिसने पहले दिन दुनियाभर में 36 करोड़ रु. कमाए और पांचवें नंबर पर है पीएस2 जिसकी पहले दिन की ओवरसीज की कमाई 34 करोड़ रु. रही.
यही हैं असली किंग
इस पोस्ट को देखकर यूजर्स ने तलपति विजय की तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये कलेक्शन जवान से ऑलमोस्ट डबल है, शाहरुख खान कैसे किंग ऑफ ओवरसीज हो सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि थलापति विजय है किंग ऑफ बॉक्स ऑफिस. एक यूजर ने लिखा विजय सर हैं ग्लोबल स्टार. एक यूजर ने लिखा कि अब टाइगर थ्री ये मुकाम हासिल करेगी.
[ad_2]
Source link