Thandel Box Office Collection Day 3 Naga Chaitanya Sai Pallavi Film Third Day Sunday Collection net in India amid Loveyapa Badass Ravi Kumar
Thandel Box Office Collection Day 3: जनवरी के महीने में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुई. हालांकि कोई भी दर्शकों के दिलों को जीत नहीं पाई लेकिन साउथ की फिल्मों ने साल के पहले महीने में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. वहीं फरवरी के महीने में भी साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड मूवीज की छुट्टी कर दी है. हाल ही में सिनेमाघरों में जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ रिलीज हुई थी. लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई.
वहीं हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ का काफी बज बना हुआ था लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर ये भी फेल साबित हुई. हालांकि इन दोनों फिल्मों पर साउथ एक्टर नागा चैतन्य की ‘थंडेल’ भारी पड़ी है. ‘थंडेल’ की शुरुआत तो बंपर हुई ही थी वहीं ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने छप्परफाड़ कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं ‘थंडेल’ का तीसरे दिन यानी संडे का कलेक्शन कितना रहा है?
‘थंडेल’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित ‘थंडेल’ में नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने लीड रोल प्ले किया है. ये मूवी शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ‘थंडेल’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई और फिर ओपनिंग वीकेंड पर भी ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है. इसी के साथ ‘थंडेल’ ने अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘थंडेल’ ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे.
- दूसरे दिन भी नागा चैतन्य स्टारर फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘थंडेल’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘थंडेल’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 35.85 करोड़ रुपये हो गई है.
तेलुगु भाषी क्षेत्रों में अच्छा कारोबार कर रही है ‘थंडेल’
बता दें कि ‘थंडेल’ तेलुगु भाषी क्षेत्रों में जमकर धमाल मचा रही है. तेलुगु वर्जन में फिल्म ने 9 फरवरी 2025 को कुल मिलाकर 62.07% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है जिसमें सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 43.71% थी. दोपहर के शो की ऑक्यूपेंसी 67.79%, शाम के शो की 75.28% और नाइट शो की ऑक्यूपेंसी 61.49% थी.
ये भी पढ़ें:-Badass Ravi Kumar BO Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर घटी ‘बैडएस रवि कुमार’ की कमाई, तीन दिन में इतना किया कलेक्शन