The-cheapest-goods-are-sold-in-Kurla’s-Chindi-Bazaar-the-price-of-clothes-is-only-₹40-the-entire-market-is-set-up-on-one-road. – News18 हिंदी


विश्वजीत सिंह /मुंबई:- मुंबई शहर के हर इलाके में कोई ना कोई मशहूर बाजार जरूर है, जहां शॉपिंग के लिए लोगो की भीड़ लगी रहती है. ऐसा ही एक बाजार मुंबई के कुर्ला में स्थित है. इस बाजार का नाम चिंदी बाजार है. जितना अलग इसका नाम है, उतना ही अलग यह बाजार भी है. इस बाजार में सभी चीजें जमीन पर रखकर बेची जाती हैं. छोटे-छोटे कपड़ों के टुकड़े, जिसे कुर्ती और सलवार बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इस मार्केट में कपड़े बहुत सस्ते हैं, इसलिए इसका नाम चिंदी बाजार पड़ गया है.

इतने सस्ते सामान इस बाजार में
आपने मुंबई के मार्केट में सस्ते सामान खरीदे होंगे. लेकिन जीतने सस्ते सामान इस चिंदी बाजार में बिकते हैं, उसके बारे में आपने आज से पहले सुना भी नहीं होगा. यहां कपड़े सिर्फ 20 रुपए और 30 रुपए में मिलना शुरू हो जाते हैं. इसे खरीदने के लिए लोगो की यहां रोज भीड़ लगती है. इस मार्केट में साड़ी में लगाने वाली मोती, लैस और कटपीस की बहुत सी दुकाने हैं. इसके अलावा यहां महिलाओं के लिए कपड़ों के इंपोर्टेड मेटैरियल भी बिकते हैं. दूसरी जगह जिस चीज का भाव हजारों में होता है, वही चीज इस मार्केट में 400 रुपए से 500 रुपए तक बिकती है. अगर आप मेकअप का सामान खरीदना चाहते हैं, तो वो इस चिंदी बाजार में कम से कम पैसों में मिल जाएगा.

मार्केट से अचानक गायब हो जाता है सामान
जैसा कि आपको बताया गया कि यह पूरा मार्केट सड़क पर लगाया जाता है. जैसे ही बीएमसी की गाड़िया आती हैं, सभी व्यापारी अपनी-अपनी चीजें लेकर भागने लगते हैं. अगर बीएमसी ने पकड़ लिया, तो पूरा सामान जप्त हो जाता है. जिस दिन बीएमसी की यह गाड़ियां नहीं आती हैं, उस दिन इस मार्केट में रौनक रहती है.

Tags: Local18, Maharastra news, Mumbai News



Source link

x