The entire meaning of the car number plate is hidden know the meaning of green blue yellow and white number plates
![The entire meaning of the car number plate is hidden know the meaning of green blue yellow and white number plates 2 बता दें कि धरती पर इंसानों की संख्या तो बढ़ रही है, उसके साथ गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक धरती पर कारों की संख्या 1.446 बिलियन बिलियन तक पहुंच चुका है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/d3e0b775679c769f7fcaece2dff90503e8841.png?w=800&ssl=1)
बता दें कि धरती पर इंसानों की संख्या तो बढ़ रही है, उसके साथ गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक धरती पर कारों की संख्या 1.446 बिलियन बिलियन तक पहुंच चुका है.
![The entire meaning of the car number plate is hidden know the meaning of green blue yellow and white number plates 3 पूरी दुनिया की आबादी करीब 8 बिलियन है. यानी इंसानों की तुलना में करीब 19 प्रतिशत कारें दुनिया में मौजूद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी गाड़ियों का नंबर प्लेट अलग-अलग क्यों होता है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/099e4d227d402ff6097ffb155a6c7e41e9bc5.jpg?w=800&ssl=1)
पूरी दुनिया की आबादी करीब 8 बिलियन है. यानी इंसानों की तुलना में करीब 19 प्रतिशत कारें दुनिया में मौजूद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी गाड़ियों का नंबर प्लेट अलग-अलग क्यों होता है.
![The entire meaning of the car number plate is hidden know the meaning of green blue yellow and white number plates 4 भारत में सबसे ज्यादा सामान्य सफेद नंबर प्लेट होती है, क्योंकि इस रंग का इस्तेमाल निजी वाहनों के लिए किया जाता है. इस प्लेट पर पंजीकरण संख्या काले रंग से सफेद पृष्ठभूमि पर लिखी जाती है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/29687e65dea55ea537635b1d344f8f90bf7d4.png?w=800&ssl=1)
भारत में सबसे ज्यादा सामान्य सफेद नंबर प्लेट होती है, क्योंकि इस रंग का इस्तेमाल निजी वाहनों के लिए किया जाता है. इस प्लेट पर पंजीकरण संख्या काले रंग से सफेद पृष्ठभूमि पर लिखी जाती है.
![The entire meaning of the car number plate is hidden know the meaning of green blue yellow and white number plates 5 बता दें कि हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है. यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कहीं और हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/a0030f61ca17c44dd5329b5de1a8559415c73.png?w=800&ssl=1)
बता दें कि हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है. यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कहीं और हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
![The entire meaning of the car number plate is hidden know the meaning of green blue yellow and white number plates 6 बता दें कि हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है. यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कहीं और हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/c66247b58845c2a048d4ac165339bb1039ff8.png?w=800&ssl=1)
बता दें कि हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है. यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कहीं और हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
![The entire meaning of the car number plate is hidden know the meaning of green blue yellow and white number plates 7 वहीं नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से विदेशी दूतावासों के वाहनों के लिए होता है. इन प्लेटों पर पंजीकरण संख्या सफेद रंग से लिखी जाती है. इतना ही नहीं इन पर तीन प्रकार के कोड होते हैं. जिसमें सीसी, यूएन और सीडी होता है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/75c4eac2b1de00a0b00235ba8cfd0395676bb.png?w=800&ssl=1)
वहीं नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से विदेशी दूतावासों के वाहनों के लिए होता है. इन प्लेटों पर पंजीकरण संख्या सफेद रंग से लिखी जाती है. इतना ही नहीं इन पर तीन प्रकार के कोड होते हैं. जिसमें सीसी, यूएन और सीडी होता है.
Published at : 11 Feb 2025 08:13 AM (IST)