The Family Of NDA Is Growing Before Loksabha Elections 2024 These Parties Will Attend The NDA Alliance Party Delhi Meeting Know Details – लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा NDA का कुनबा, 18 जुलाई को दिखाई जाएगी ताकत
एनडीए विपक्ष पर पड़ेगा भारी
अगर संख्या बल की बात करें तो एनडीए विपक्ष पर भारी पड़ेगा. जहां बेंगलुरु में विपक्ष की 24 पार्टियां इकट्ठा होंगी, वहीं अशोक होटल में एनडीए के करीब 30 दल जुटने जा रहे हैं. हालांकि, इनमें कई ऐसी पार्टियां भी हैं जिनकी ताकत संसद में नहीं है.
18 जुलाई की बैठक के लिए कई नए दलों को मिला आमंत्रण
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 18 जुलाई की बैठक के लिए कई नए दलों को आमंत्रित किया है. इनमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के चिराग पासवान और हम के जीतन राम मांझी शामिल हैं. बिहार से ही उपेंद्र कुशवाह और मुकेश सहनी को भी एनडीए में शामिल किया रहा है. इनके अलावा उत्तर प्रदेश से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद एनडीए में शामिल हो गए हैं. सपा विधायक दारा सिंह चौहान भी विधानसभा से इस्तीफा देकर फिर बीजेपी में आ गए हैं.
पंजाब में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी: सूत्र
तमाम अटकलों के बावजूद टीडीपी और अकाली दल एनडीए का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इन दोनों दलों से तालमेल नहीं करेगी. पंजाब में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी और आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की जनसेना के साथ चुनावी गठबंधन किया जाएगा.
एनडीए के मौजूदा दलों में बीजेपी के अलावा ये पार्टियां
एनडीए के मौजूदा दलों में बीजेपी के अलावा शिवसेना, एआईएडीएमके, नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जननायक जनता पार्टी, आईएमकेएमके, आजसू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तामिल मनील कांग्रेस, आईटीएफटी त्रिपुरा, बीपीपी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल, निषाद पार्टी, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, असम गण परिषद, यूपीपीएल, पुड्डेचेरी की एआईआरएसी और निषाद पार्टी शामिल हैं.
कुछ नए दल एनडीए में होने जा रहे हैं शामिल
इनके अलावा अब कुछ नए दल एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी अजीत पवार), बिहार से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, मुकेश सहनी की वीआईपी, उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और आंध्र प्रदेश से पवन कल्याण की जनसेना शामिल हैं.
एनडीए पार्टी (वर्तमान 24)
1. बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी)
2. एआईएडीएमके (अखिल भारतीय अन्ना डीएमके)
3.शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
4. एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय)
5. एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी)
6. एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा)
7. जेजेपी (जननायक जनता पार्टी)
8. आईएमकेएमके (इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम)
9. आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन)
10. आरपीआई (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया)
11. एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट)
12. टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस)
13. आईटीएफटी (त्रिपुरा)
14. बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी)
15. पीएमके (पतली मक्कल कच्ची)
16. एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी)
17. अपना दल
18. एजीपी (असम गण परिषद)
19. राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी
20.निषाद पार्टी
21. यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल असम)
22. AIRNC (अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुड्डुचेरी)
23. शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त (ढींढसा)
24. जनसेना (पवन कल्याण)
नई शामिल पार्टी (6)
1. एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार)
2. लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान)
3. HAM (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जीतन राम मांझी)
4. रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी उपेन्द्र कुशवाहा)
5. वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी मुकेश साहनी)
6. एसबीएसपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर)