The Kerala Story Box Office Collection Day 23 Adah Sharma Sudipto Sen
[ad_1]
The Kerala Story BO Day 22: अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज के 23 दिनों बाद भी थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस फिल्म ने शुरुआती हफ्तों में काफी बेहतरीन कलेक्शन किया. इसी के साथ 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई. हालांकि पिछले कुछ दिनों में फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई घटती जा रही थी. जिसमें इस वीकेंड उछाल देखने को मिला है. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने थिएटर रिलीज के 23वें दिन किया कितना कलेक्शन.
23वें दिन किया इतना कलेक्शन
द केरला स्टोरी की कमाई कुछ दिनों से लगातार घटती जा रही है. अब फिल्म को फिर वीकेंड का फायदा मिला है. जहां फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन 3 करोड़ तो चौथे दिन 2.60 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 4.10 करोड़ का कारोबार किया है. पिछले दिन की तुलना में ये दोगुना है. वहीं फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब इस फिल्म ने 220.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आज रविवार है, ऐसे में शनिवार का कलेक्शन देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को दूसरे वीकेंड पर भी कुछ फायदा मिल सकता है.
क्या है फिल्म की कहानी
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ में पहले दावा किया गया कि केरल की में कई महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया और फिर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में भेजा गया. हालांकि विवादों में घिरने के बाद इस आंकड़े को तीन बताया गया. अदा शर्मा ने फिल्म में एक हिंदू मलयाली लड़की का रोल प्ले किया है जो धर्मांतरण के बाद फातिमा बा बन जाती है, साथ ही ये लड़की उन महिलाओं में शामिल हो जाती है जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हो गईं थीं. ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli को अपनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का डायलॉग बोलता देख दंग रह गईं Anushka Sharma, सबके सामने कर दिया किस
[ad_2]
Source link