The Kerala Story OTT Release Is Yearning For Release On OTT The Makers Of The Film Are Now Making These Allegations
नई दिल्ली:
धर्म परिवर्तन से जुड़ी कड़वी हकीकत बयां करने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने सिनेमा हॉल में खूब ऑडियंस बटोरी हैं. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी अप्रैल में रिलीज हुई थी. उसके बाद से जितना सुर्खियों में रही उतना ही बॉक्स ऑफिस पर भी दम दिखाती रही. फिल्म को दो राज्यों में प. बंगाल और तमिलनाडु में बैन भी किया गया. उसके बावजूद फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा का बिजनेस किया. जबकि फिल्म 15 से 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई थी. अब जब फिल्म को सिनेमा घरों में दर्शक कम मिल रहे हैं तब इसे ओटीटी पर लाने की प्लानिंग हो रही है. लेकिन अब तक किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स नहीं खरीदे हैं.
यह भी पढ़ें
फिल्म के डायरेक्टर का आरोप
फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने हाल ही में ओटीटी पर राइट्स न बिकने को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में ये तक कहा है कि पूरी फिल्म इंड्स्ट्री मिलकर उन्हें सजा देने की कोशिश कर रही है, जिस वजह से फिल्म को न ओटीटी की ओर से और न ही किसी टीवी चैनल की ओर से कोई अच्छा ऑफर मिला है.
जिद या साजिश
सुदीप्तो सेन के इस आरोप के बाद तमाम सवाल भी खड़े हो रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ लोगों का ये कहना है कि सुदीप्तो सेन खुद विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. फिल्म के राइट्स न बिकने की बड़ी वजह फिल्म के मेकर्स ही हैं. खबर है कि प्रोड्यूसर विपुल शाह के फिल्म के ओटीटी राइट्स देने के लिए 70 से 100 करोड़ी की डिमांड कर रहे हैं. बस इसलिए फिल्म का अब तक कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिला है. इन अटकलों के बाद अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर ये कयास हैं कि फिल्म साजिश से नहीं जिद के चलते अटकी है.
बर्थडे ब्वॉय अर्जुन कपूर ने पैपराजी को दिया केक, कहा – आने के लिए धन्यवाद