The Mukesh Khanna Show: कपिल शर्मा शो में नहीं गए तो शुरू किया ‘द मुकेश खन्ना शो’, सुनाया नीतीश भारद्वाज से पीठ मसलवाने का किस्सा

The Mukesh Khanna Show: मुकेश खन्ना ने कपिल के इस शो में आने से साफ इनकार कर दिया था। The Kapil Sharma Show को उन्होंने फूहड़ और अश्लील करार दिया था।

The Mukesh Khanna Show: कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने कुछ वक्त पहले Mahabharat की टीम को अपने शो पर इनवाइट किया था, जिसमें मुकेश खन्ना नदारद थे। फैंस ने मुकेश खन्ना को उस वक्त काफी मिस किया था। मुकेश खन्ना ने कपिल के इस शो में आने से साफ इनकार कर दिया था। The Kapil Sharma Show को उन्होंने फूहड़ और अश्लील करार दिया था।

अब मुकेश खन्ना अपनी ऑडियंस के लिए The Kapil Sharma Show के टाइटल की तरह The Mukesh Khanna Show लाए हैं। मुकेश खन्ना बताते हैं कि उन्होंने जानबूझ कर अपने शो का ये नाम रखा है। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है। इस शो में एक्टर अपने अनुभवों के साथ ‘महाभारत’ की मेकिंग और शूटिंग के किस्सों को साझा करते हैं। इतना ही नहीं वह अपने सहकलाकारों को बुला कर उनसे भी उनके अनुभव पूछते हैं। शो में महाभारत के दिग्गज एक्टर पुनीत इस्सर भी दिखाई दिए।

संबंधित खबरें

  • कपिल शर्मा के शो में दीपक चाहर को फैशन डिजाइनर ने किया था प्रोपोज, मालती का था ऐसा रिएक्शन
  • ‘चंद फिल्में करके गंदगी फैलाके..’ कंगना पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं -असली शेरनी देखनी हैं? आने लगे ऐसे रिएक्शन

एक एपिसोड में मुकेश खन्ना ने नीतीश भारद्वाज से पीठ मसलवाने का किस्सा भी सुनाया। मुकेश वीडियो में बताते हैं कि कैसे उन्हें एक बार लंदन की ठंड में एक्ट करना था और उन्हें बहुत ठंड लग रही थी तब उऩ्होंने नीतीश भारद्वाज का सहारा लिया था।

एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने शो टाइटल को लेकर कहा कि- ‘मैंने जानबूझ कर द मुकेश खन्ना शो नाम रखा। क्योंकि आपने मुझे मिस किया किसी औऱ एक शो में। जहां पर मैं नहीं जा सका और मैंने भी वह पूरा शो देखा। मैं जानना चाहता था कि इसमें कितनी फूहड़ता होती है। हैरानी थी कि उसमें सब अच्छा गया। लेकिन लोगों ने शिकायत की कि सर हमने आपको बहुत मिस किया। आप वहां पर नहीं थे तो ये दिमाग में मेरे एक बात आई, कि चलिए वहां नहीं सही।’

उन्होंने आगे कहा- वहां लोगों ने किया क्या, वही लोगों ने अपने संस्मरण सुनाए। अपनी अपनी कहानियां सुनाईं। मेरे पास बहुत सारी कहानियां है, जितनी बड़ी महाभारत है, हम लोगों की उतनी कहानियां हैं। दो साल की उस शूटिंग में इतनी कहानियां हैं कि उसपर पूरी महाभारत लिखी जा सकती है। मैं नहीं आपाया वहां और लोगों को बुरा लगा तो चलिए मैं अपने चैनल पर ये शुरू करता हूं।

x