the sabarmati report actor vikrant massey struggle cleaned tables at cafe now owner of luxurious house know net worth


Actor Struggle Story: बॉलीवुड में हर कलाकार का अपना इतिहास और अपनी कहानी है. नेपो किड्स को छोड़ दिया जाए तो फिल्मी दुनिया में अपने कदम जमाने वाले आउटसाइडर्स ने यहां तक पहुंचने से पहले काफी लंबा स्ट्रगल झेला है. ऐसे में कई सितारों के लिए फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचना भी किसी अचीवमेंट से कम नहीं रहा और हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में आपको बता रहे हैं.

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं आज उनका शुमार सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में किया जाता है. उनके पास घर-गाड़ी और करोड़ों की दौलत है. लेकिन उनकी लाइफ में एक दौर वो भी था जब उन्होंने छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा किया. उनकी जेब में कॉफी पीने तक के पैसे नहीं होते थे. हालांकि आज उन्हें किसी चीज की कमी नहीं है.

‘लुटेरा’ से रखा बॉलीवुड में कदम (Vikrant Massey Bollywood Debut)
ये एक्टर हैं विक्रांत मैसी, जिन्होंने 2013 की फिल्म ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आए. इनमें विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘लव हॉस्टल’ और ‘सेक्टर 36’ जैसी फिल्में शामिल हैं. बॉलीवुड में आने से पहले विक्रांत ने छोटे पर्दे पर भी काम किया. उन्हें प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से खूब शोहरत मिली. अपने सालों के करियर में विक्रांत ने पैसा भी खूब कमाया.

Mirzapur (2018)

Vikrant Massey - IMDb

कैफे में टेबल साफ करते थे विक्रांत मैसी (Vikrant Massey Struggle Story)
विक्रांत मैसी ने एक बार मुंबई मिरर से बात करते हुए अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया था. उन्होंने बताया था कि वे पहले एक कैफे में टेबल साफ करने का काम करते थे. विक्रांत ने कहा था- ‘उस समय मेरे पास अपने लिए एक कप कॉफी खरीदने के लिए 30 रुपए भी नहीं थे. जिस महिला ने मुझे काम पर रखा था उसने चेतावनी दी थी कि अगर किसी को पता चला कि मैंने एक कम उम्र के लड़के को काम पर रखा है, तो मुझे न सिर्फ नौकरी से निकाल दिया जाएगा बल्कि जेल में डाल दिया जाएगा.’

Vikrant Massey - IMDb

इतने करोड़ के मालिक हैं एक्टर (Vikrant Massey Net Worth)
कभी कैफे में टेबल साफ करने वाले विक्रांत मैसी आज मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले की कीमत 1.16 करोड़ रुपए है. एक्टर के पास मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, वोल्वो एस90 और मारुति स्विफ्ट डिजायर है जैसी लग्जीरियस गाड़ियां भी मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत अपनी एक फिल्म के लिए 1 से 1.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के चलते सुष्मिता सेन ने लौटा दिया था मिस इंडिया का फॉर्म, फिर इस शख्स के कहने पर बनी थीं कंपीटिशन का हिस्सा



Source link

x