There are more smartphones than toothbrushes in the world Know how many people have access to the phone


आज के वक्त मोबाइल फोन और इंटरनेट के बिना दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है. गांव से लेकर शहर तक हर इंसान के पास आज स्मार्टफोन की सुविधा मौजूद है. इससे रोजगार भी बढ़ेगा और लोगों के कमाई का जरिया भी बढ़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में आज के वक्त टूथूब्रश से ज्यादा स्मार्टफोन मौजूद हैं. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि दुनियाभर में कितने स्मार्टफोन मौजूद हैं.

स्मार्टफोन की संख्या

छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों के हाथों तक में स्मार्टफोन मौजूद है. स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए ही आज पूरी दुनिया के लोग एक साथ एक ही समय पर जुड़ पाते हैं. हालांकि स्मार्टफोन का जितना सकारात्मक इस्तेमाल हो रहा है, उतना ही इसका नकारात्मक इस्तेमाल भी हो रहा है. लेकिन ये सच है कि दुनिभार में स्मार्टफोन की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है और बढ़ रही है. 

इन देशों में सबसे अधिक बनते हैं फोन

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इतने स्मार्टफोन किस देश में बनते हैं. बता दें कि चीन मोबाइल निर्माण में भी सबसे आगे है. आज के वक्त सबसे मोबाइल चीन में बनाए जाते हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत का नाम आता है. देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए शुरू किए गए मेक इन इंडिया अभियान का नतीजा है कि आज भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन चुका है. भारत में मोबाइल निर्माता प्लांट की संख्या और तेजी से बढ़ रही है.

टूथब्रश से ज्यादा मोबाइल?

अब आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि दुनियाभर में टूथब्रश जिसका इस्तेमाल हर आदमी और बच्चे करते हैं, उसकी संख्या से कहीं ज्यादा मोबाइल मौजूद है. बता दें कि ऐसा हम नहीं बल्कि रिपोर्ट्स कह रही है. मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन एशिया के 2023 रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में करीब 6.8 अरब लोग रहते हैं. इनमें से 4.2 अरब लोगों तक टूथब्रश पहुंच चुका है, जबकि 5.1 अरब लोगों के पास मोबाइल फोन है. यानी मोबाइल की पहुंच टूथब्रश के मुकाबले करीब 90 करोड़ ज्‍यादा है. हालांकि अब इस संख्या में और बढ़ोत्तरी हो चुकी है. इतना ही नहीं आपको ये भी जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में अभी भी वॉटरप्रूफ मोबाइल फोन आम आदमी की पहुंच से बाहर है. लेकिन जापान दुनिया का अकेला ऐसा देश है, जहां 90 फीसदी मोबाइल फोन वॉटरप्रूफ होते हैं.

ये भी पढ़ें:सोते वक्त क्यों नहीं आती हैं खांसी और छींक, किस वजह से होता है ऐसा?

 



Source link

x