There are not 10-20 but more than 11 thousand beaches in Australia even if you visit one every day it will take more than 27 years to see them
समुद्र का किनारा यानी बीच साइड काफी लोगों को पसंद होता है. इतना ही नहीं कई लोगों का तो सपना होता है कि उनका घर समुद्र के आस-पास इलाके में हो.
समुद्र के किनारे खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त काफी अच्छा लगता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं, जहां समुद्र ही समुद्र है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इतने बीच हैं कि अगर आप घूमना शुरू करेंगे तो आपको सालों लग सकता है. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में ही 100 से ज्यादा बीच हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में कुल 11 हजार 761 से अधिक बीच हैं. यानी एक कोई व्यक्ति एक दिन में एक बीच घूमता है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के सभी बीचों पर घूमने में 27 साल से अधिक का समय लग सकता है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को बीचों वाला घर भी कहा जाता है. क्योंकि वहां बीच ही बीच हैं. जहां आसानी से इंसान घूमने जा सकता है.
Published at : 19 Jan 2025 05:26 PM (IST)
Tags :