there is a canteen in jail know what is available there for the prisoners
Canteen In Jail: जब कोई कानूनी अपराध करता है तो उसे सजा के तौर पर जेल भेज दिया जाता है. जहां कैदी बनकर वह अपनी सजा काटते हैं . लेकिन जेल में भी कैदियों को बहुत सी सुविधा दी जाती है. जिसमें वह काम कर सकते हैं. पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें बाकी कामों में भी पूरी सहूलियत मिलती है. इसके के साथ ही कैदियों को अब जेलों के भीतर कैंटीन की सुविधा भी दी जा रही है. जिसमें वह जो सामान खरीदना चाहते हैं. उन्हें मिल जाता है. चलिए जानते हैं जेल में कैदियों की कैंटीन में क्या-क्या मिलता है.
जेल में मिलता है यह सामान
जैसा कि सबको पता है. जेल में कैदियों को सजा काटने के लिए भेजा जाता है. अगर जेल में सब सुविधाएं मिलने लगे तो जेल फिर जेल नहीं रह जाएगी. इसलिए जेलों में उतनी ही सुविधाएं मिलती हैं. जितनी सामान्य काम के लिए जरूरी हैं.
जेल की कैंटिनो में भी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा सामान मिलता है. जैसे साबुन, टूथपेस्ट, तेल, नमकीन, इनरवियर्स जैसी चीजें मिलती हैं. इसके साथ ही ऐसी कोई चीज नहीं मिलती जिसका कैदी गलत इस्तेमाल कर सकें. इन सभी चीजों को खरीदने के लिए जेस प्रशासन द्वारा अलग नियम भी तय किए गए होते हैं.
रुपयों से नहीं कूपन से खरीदते हैं सामान
आप सोच रहे होंगे जेल में कैंटीन होती है. तो फिर वहां पैसों का भी इस्तेमाल किया जाता होगा. तो आपको बता दें जेल में कैश इस्तेमाल नहीं किया जाता. क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है. इसलिए अगर कैदियों को कैंटीन से कोई सामान खरीदना होता है तो उसके लिए वह कूपन का इस्तेमाल करते हैं.
यह कूपन अलग-अलग रेट के होते हैं. जैसे 1 रुपये ,2 रुपये,5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये यह इनकी कीमत होती है. कैदी जेल में काम करते उसके मेहनताने के तौर पर उन्हें ये कूपन भी दिए जाते हैं. इसके साथ ही उनके परिजन भी इन कूपनों को उन्हें दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन लेट होने के बाद आपको कब मिल जाता है पूरा पैसा वापस? सिर्फ ये शर्त होनी चाहिए पूरी