There is an animal in the world whose milk is black you will be surprised to know its name
काला दूध सुनकर आप चौंक गए होंगे और सोच रहे होंगे कि एक तो दूध ऊपर से काला. फिर काला है तो दूध कैसे? दरअसल हम दूध की ही बात कर रहे हैं.
जी हां, अमूमन गाय, भैंस, बकरी जैसे ज्यादातर जानवरों का दूध सफेद होता है. हालांकि दुनिया में एक जानवर ऐसा भी है जिसका दूध सफेद नहीं होता है.
इस अनोखे जानवर का रंग तो काला है ही साथ ही दूध भी काला होता है. दरअसल हम किसी और की नहीं बल्कि मादा काले गैंडे की बात कर रहे हैं.
मादा ब्लैक राइनोसेरॉस का दूध काला होता है. इन्हें अफ्रीकी काला गैंडा भी कहा जाता है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि काले मादा गैंडे में बसा स्पेक्ट्रम पर सबसे मलाईदार दूध होता है. हालांकि दिखता ये काला ही है.
Published at : 14 May 2024 10:36 AM (IST)
Tags :