There is no food to eat and no clothes to wear yet the people of pakistan have property worth billions in Dubai
रोटी, कपड़ा और मकान….. ये हर व्यक्ति की बुनियादी जरुरतें होती हैं. कई लोग इतना ही कमाते हैं कि इन तीन चीजों की जरुरतें आसानी से पूरी कर लें, लेकिन क्या आप उस देश के बारे में जानते हैं जहां लोगों के पास खाने के लिए न ही पर्याप्त खाना है और न ही पहनने को पर्याप्त कपड़े फिर भी इस देश के कई लोगों के पास दुबई में आलीशान घर और प्रॉपर्टी है.
हम किसी और की नहीं बल्कि पाकिस्तान की बात कर रहे हैं. फिलहाल पाकिस्तान इतिहास में सबसे ज्यादा तंगहाली की स्थिति से गुजर रहा है, लेकिन यहां के लोगों की दुबई में प्रॉपर्टी जान आप भी हैरान रह जाएंगे.
पाकिस्तान के लोगों की दुबई में अरबों की संपत्ति
पाकिस्तान को कई बार ‘भिखमंगा देश’ भी कह दिया जाता है, लेकिन हाल में आए कुछ आंकड़े आपको भी हैरान कर सकते हैं. दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में 17,000 पाकिस्तानियों के पास 23,000 संपत्तियों का मालिकाना हक है. ये खुलासा दुनियाभर के 70 से ज्यादा मीडिया आउटलेट्स के एक इन्वेस्टिगेटिव प्रोजेक्ट “दुबई अनलॉक्ड” द्वारा दुबई में किया गया है. इस डेटा में 2020 से 2022 तक की आवासीय संपत्तियों के रिकॉर्ड को लिया गया है.
राजनेताओं से लेकर नौकरशाहों तक के नाम है शामिल
दुबई में संपत्ति के मालिकाना हक में मुख्य रूप से पाकिस्तान के राजनेता, सेवानिवृत्त जनरलों, नौकरशाहों, बैंकरों और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल लोगों के नाम भी हैं. इस लिस्ट में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे और एक दर्जन से ज्यादा सेवानिवृत्त सेना जनरलों के नाम शामिल हैं. वहीं कई राजनेता, सेना प्रमुख और नौकरशाह ऐसे हैं जिनके नाम सीधे तौर पर संपत्ति न होकर उनके बच्चों और बीबी ने नाम दुबई में संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: क्यों दुबई के पाम जुमेराह में फ्लैट खरीदते हैं भारत के रईस, जहां अंबानी का भी है अरबों रुपये का फ्लैट