There Was No Bus Fare, 170 Km Journey Started With Tricycle To Meet Daughter


 Guna News: दुनिया में मां को ईश्वर का दर्जा दिया गया है. गुना में एक महिला ने इसका ही उदाहरण पेश किया है. एक मां की ही ममता है जिस वजह से एक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से मिलने ट्राई साइकिल (Tricycle) से निकल पड़ी है. उन्होंने 170 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है. बेटी से मिलने के क्रम में वह सात दिन तक ट्राई साइकल चला चुकी हैं और अभी भी सफ़र जारी है. ये मार्मिक खबर गुना (Guna) जिले की है. जहां एक महिला अपनी मुंह बोली बिटिया से मिलने जा रही है. चिलचिलाती धूप में वृद्ध अम्मा की हिम्मत को देखकर हर कोई दाद दे रहा है. अपनी बेटी से मिले उन्हें कई दिन हो गए हैं. बस से जाने का किराया नहीं था तो स्वाभिमानी महिला ट्राई साइकिल से ही  बेटी से मिलने निकल पड़ीं.

एक दिव्यांग बुजुर्ग मां लिबिया बाई बेटी से मिलने के लिए ट्राई साइकिल से निकली हैं. लीबिया बाई अशोकनगर की रहने वाली हैं. वह अपनी मुंहबोली बेटी से मिलने के लिए 170 किलोमीटर दूर ट्राई साइकिल से निकल पड़ी. ऐसी हालत में बुजुर्ग मां ट्राई साइकिल चला रही है जिस उम्र में शायद पानी का गिलास ना उठे. जहां भी ऊंचा रास्ता आता है वहां वह साइकिल से उतर कर हाथों से टायर को खींचने लगती है और साइकिल को आगे बढ़ाती है. लीबिया बाई की ट्राई साइकिल चलाती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. उन्हें हाइवे पर ट्राई साइकिल चलाते हुए देखा गया है. 

सात दिन के बाद भी जारी है बुजुर्ग महिला का सफर
बुजुर्ग महिला लीबिया बाई का कहना है कि बेटी की याद आ रही थी लेकिन बस में किसी ने नहीं बिठाया क्योंकि उनके पास किराए के पैसे नहीं थे. वह बेटी से मिलना चाहती थीं तो ट्राई साइकिल को ही सहारा बना लिया. बुजुर्ग महिला ने मीडिया को बताया कि वह अशोक नगर की रहने वाली है पचोर के आगे उदनखेड़ी में उनकी बेटी रहती है.  लीबिया बाई ने कहा कि घर से निकले हुए सात दिन हो गए हैं लेकिन सफर पूरा नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Sehore News: बोरवेल में गिरी सृष्टि को बचाने सीएम शिवराज ने बुलाई आर्मी, 100 फुट गहराई में फंसी है बच्ची



Source link

x