There Was No Fire In Mumbais Trident Hotel Fire Department Told Why Smoke Was Coming Out – मुंबई के ट्राइडेंट होटल में नहीं लगी थी आग, अग्निशमन विभाग ने बताया- क्‍यों निकल रहा था धुआं


मुंबई के ट्राइडेंट होटल में नहीं लगी थी आग, अग्निशमन विभाग ने बताया- क्‍यों निकल रहा था धुआं

एक व्यक्ति ने नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल से धुआं निकलता देखा

मुंबई:

दक्षिण मुंबई में 34 मंजिला एक आलीशान होटल की सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकलते देख रविवार को एक पैदल यात्री ने शोर मचाया. हालांकि, एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि होटल में आग नहीं लगी थी, बल्कि तकनीकी खराबी के कारण छत पर लगी चिमनी से धुआं निकल रहा था. अधिकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल से धुआं निकलता देखा और सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी और एक जंबो टैंकर को मौके पर भेजा गया.

यह भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचने के बाद पाया कि होटल में रखे ट्यूब बॉयलर में तकनीकी खराबी के कारण इमारत की छत पर लगी चिमनी से धुआं निकल रहा था. होटल का स्‍टाफ इसे ठीक करने में जुटा हुआ था. इसी वजह से चिमनी से धुआं निकल रहा था. इसलिए लोगों को लगा कि इमारत में आग लगी है. 

इसके बाद कुछ ही समय में ट्राइडेंट होटल में आग की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कुछ वीडियो भी वायरल हुए, जिनमें इमारत से धुआं निकलने हुआ देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल ने होटल के अधिकारियों से पूछताछ की और परिसर का पूरी तरह से निरीक्षण किया, लेकिन वहां आग नहीं लगी थी. उन्होंने बताया कि राहगीर द्वारा ‘अच्छी मंशा से लेकिन गलत संदेश’ दिया गया. राहगीर ने अपनी समझ से बेहतर काम किया. सभी नागरिकों को अपने आस पास होने वाली घटनाओं के प्रति ऐसे ही सतर्क रहना चाहिए. समय पर सूचना मिलने पर आग को ज्‍यादा फैलने से रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- 



Source link

x