These 5 Films Are Based On True Events One Is The Story Of Kerala Most Wanted


सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये 5 फिल्में, एक में तो है केरल के मोस्ट वांटेड की कहानी

सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये 5 फिल्में

नई दिल्ली:

पर्दे पर असली जिंदगी, असली घटनाओं और असल किरदारों पर रची गई कहानियां हमेशा से पसंद की जाती हैं और उन्हें जानने के लिए रोमांच भी अलग ही स्तर पर होता है. यही वजह है असली जिंदगी पर बनी फिल्में हमेशा से काफी पसंद की जाती हैं. अगर आप भी रियल लाइफ स्टोरीज देखने के शौकीन हैं तो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसी ढेरों फिल्में मौजूद हैं, आज हम आपको ऐसी ही बेस्ट 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें

द स्काई इज पिंक

शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 18 साल की मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी अपने माता-पिता की प्रेम कहानी बताती हैं. प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ इस फिल्म में लीड रोल में नजर आते हैं. दिल को छू लेने वाली से सच्ची कहानी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 

भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म भारतीय सेना की शौर्य की गाथा है, जिसमें विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

कुरूप

फिल्म कुरूप केरल में मोस्ट वांटेड अपराधी सुकुमार कुरूप के रियल लाइफ पर आधारित है, जिसका आज तक पता नहीं चला है. इस मलयालम फिल्म में दुलारे सलमान, इंद्रजीत सुकुमारन और शोभिता धुलिपाला लीड रोल में नजर आते हैं, श्रीनाथ राजेंद्रन के निर्देशन में बनी इस शानदार फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

शाबाश मिथू 

महिला क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर आधारित फिल्म शाबाश मिथू में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. तापसी से अलावा फिल्म में विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आते हैं, ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

थलाइवी 

कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित है, जिन्हें अम्मा जी के नाम से जाना जाता था. फिल्म के लिए कंगना को खूब तारीफ मिली थी. इस फिल्म को अब आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: “मैं दर्शन करना जारी रखूंगी”



Source link

x