These 5 South Superstars Make Big Struggles Before Films Vijay Sethupathi Came In Films To Repay The Bank Loan


किसी ने बेचा पानी तो कोई था ड्राइवर, साउथ के ये 5 सुपरस्टार फिल्मों से पहले करते थे ऐसा काम, ये एक्टर तो बैंक लोन चुकाने के चक्कर में आया फिल्मों में

फर्श से अर्श तक कैसे पहुंचे साउथ के ये सुपरस्टार, जानिए इनका संघर्ष

नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों में देश विदेश में बॉलीवुड से साथ साथ टॉलीवुड के भी चर्चे हुए हैं. टॉलीवुड की फिल्मों ने जहां हिंदी में जबरदस्त कमाई की है वहीं टॉलीवुड यानी साउथ के स्टार हिंदी फलक पर बहुत ज्यादा चमके हैं. केजीएफ के यश हों या अर्जुन रेड्डी के विजय देवरकोंडा, इन स्टार्स ने वाकई अपनी मेहनत और जबरदस्त लुक की बदौलत टॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड में भी जबरदस्त पहचान कायम की है. आज बात कर रहे हैं साउथ के उन सुपर स्टार्स के बारे में जिन्होंने जमीन से आसमान तक का सफर अपनी मेहनत के बल पर तय किया है. इनके स्ट्रगल की कहानी बताती है कि सक्सेस हासिल करने के लिए किस्मत के साथ-साथ कितनी ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है. 

यह भी पढ़ें

यश  

केजीएफ और केजीएफ 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद बॉलीवुड की ऑडिएंस भी यश की बड़ी फैन हो गई है. पर आपको बता दें कि यह चमकता सितारा कभी बैकस्टेज वर्कर हुआ करता था. घर चलाने के लिए उनके पापा बस चलाते थे और जब वो बड़े हुए तो उन्होंने अपना एक्टिंग करियर बैक स्टेज एक्टर के तौर पर शुरू किया. हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई और आज वो एक सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं. 

ऋषभ शेट्टी    

कांतारा की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस के बाद ऐसा कोई नहीं होगा जो ऋषभ शेट्टी को नहीं जानता होगा. इनकी फिल्म कांतारा ने दुनिया भर में सक्सेस हासिल की है और आज ये अपनी मेहनत के बल पर लोगों के दिलों में एक अच्छी जगह बना चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्मी करियर शुरू करने से पहले ऋषभ पानी की बोतल बेचा करते थे. करियर के लिए उन्होंने ड्राइवरी भी की है. 

विजय देवरकोंडा     

अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवरकोंडा अपने स्मार्ट और डैशिंग लुक और जबरदस्त स्माइल के चलते साउथ की इंडस्ट्री पर राज करते हैं. बताया जाता है कि विजय को फिल्मी दुनिया में आने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़े. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में छोटा मोटा काम भी किया और आखिरकार जाकर उनको इंडस्ट्री में जगह मिली. 

विजय सेतुपति 

साउथ इंडस्ट्री में विजय सेतुपति एक बड़ा नाम बन चुका है. उनकी शानदार फिल्में देश ही नहीं विदेश में भी तहलका मचाती हैं. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले विजय एक छोटे से अकाउंटेंट थे. उन्होंने काफी सारी छोटी छोटी नौकरियां की. पढ़ाई के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया था जिसे चुकाने के लिए वो फिल्मों में आए और यहां आते ही छा गए. 

रजनीकांत    

सबसे आखिर में नाम आता है, साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार थलाइवा यानी रजनीकांत का. साउथ को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत फिल्मी दुनिया में आने से पहले बस में कंडक्टरी किया करते थे. लेकिन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और मेहनत के बल पर आज वो एक स्टार के तौर पर दुनिया भर में जाने जाते हैं. साउथ में तो लोग उनके नाम के मंदिर बनाकर उनकी पूजा तक करते हैं.



Source link

x