These Aate Ke Deepak Will Solve Your Life Problem Know Here Astro Tips – जीवन की सभी परेशानियों को दूर करेंगे आटे के दीपक, जानिए कब कौन सा दीपक जलाना है शुभ


जीवन की सभी परेशानियों को दूर करेंगे आटे के दीपक, जानिए कब कौन सा दीपक जलाना है शुभ

इस दीपक को रोज मंदिर में जलाने से घर में सुख संपत्ति और धन दौलत आने के योग बनते हैं.

Aate Ke Deepak: हिंदू धर्म में पूजा के वक्त ईश्वर के सामने दीपक (Deepak) जलाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है. शुभ कामकाज में भी दीपक जलाया जाता है और रोज सुबह मंदिर में भगवान के आगे आरती के समय दिया (diya)जलाकर ही आरती की जाती है. ऐसे में दीपक को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण कहा गया है. ज्योतिष में मिट्टी और आटे की दीपक की काफी महत्ता बताई गई है. आटे के दीपक को जलाने से घर में सुख समृद्धि और संपन्नता आती है. ऐसे में कहा जाता है कि केवल गेहूं के आटे से बना दीपक ही नहीं कई और तरह के आटे से बने दीपक भी जीवन में कई तरह की परेशानियों का अंत कर देते हैं. चलिए जानते हैं कि किस तरह की समस्या में किस तरह के आटे से बने दीपक समाधान करते हैं. 

Tulsi Vivah 2023: क्यों और कैसे हुआ भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह, यहां जानिए पौराणिक कथा

यह भी पढ़ें

किस आटे से बना दीपक सुलझाएगा कौन सी समस्या   

  • अगर आप वाद विवाद या फिर अदालती कार्रवाई में उलझे हैं और परेशान हो चुके हैं तो रोज मंदिर में गेहूं के आटे से बना दीपक जलाएं. इससे आपके अदालती मुकदमें खत्म होंगे और आपकी जीत के आसार बनेंगे.
  • अगर घर में रोज परिवार वालों के बीच लड़ाई होती है या फिर आपसी विवाद होता है तो आटे से बना दीपक जलाने से परिवार में शांति और प्रेम बना रहता है.
  • अगर घर में पैसे की किल्लत है और दरिद्रता का निवास हो रहा है तो ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको मूंग की दाल के आटे से बना दीपक रोज जलाना चाहिए. इस दीपक को रोज मंदिर में जलाने से घर में सुख संपत्ति और धन दौलत आने के योग बनते हैं.
  • अगर दुश्मन आपको लगातार परेशान कर रहा है तो आपको शत्रु से छुटकारा पाने के लिए उड़द की दाल के आटे से बना दीपक जलाना चाहिए. इससे आपको शत्रु से मुक्ति मिलेगी और शत्रु आपको परेशान करना बंद कर देगा.
  • किसी तरह की मनौती या मनोकामना को पूरा करने के लिए 11 दिन तक आटे का दीपक घटते या बढ़ते क्रम में मंदिर में जलाएं. इससे आपकी मनोकामना की पूर्ति होने के योग बनेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

x