These people get cars with green number plates know the meaning of number plates of all colors
दुनिया में इंसानों की संख्या बढ़ने के साथ ही गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. आज के वक्त लगभग हर चौथे इंसान के पास गाड़ी मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि हरे रंग नंबर प्लेट किन गाड़ियों पर इस्तेमाल किया जाता है.
Table of Contents
गाड़ियों की संख्या
धरती पर इंसानों की संख्या तो बढ़ रही है, उसके साथ गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक धरती पर कारों का आंकड़ा 1.446 बिलियन बिलियन तक पहुंच चुका है. जबकि पूरी दुनिया की आबादी करीब 8 बिलियन है. यानी इंसानों की तुलना में करीब 19 प्रतिशत कारें दुनिया में मौजूद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी गाड़ियों का नंबर प्लेट अलग-अलग क्यों होता है.
हरा नंबर प्लेट कहां होता है इस्तेमाल
अब सवाल ये है कि हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल कहां पर किया जाता है. बता दें कि हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाता है. यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कहीं और हरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. वहीं अगर कोई डीजल या पेट्रोल गाड़ी हरे रंग के नंबर प्लेट का इस्तेमाल करती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
इन रंग के नंबर प्लेटों का होता है इस्तेमाल
बता दें कि हरे के अलावा पीला,लाल,काला और नीले रंग के नंबर प्लेट का भी इस्तेमाल होता है. इन सभी नंबर प्लेट का मतलब अलग-अलग होता है. जैसे पीले रंग के नंबर प्लेट का इस्तेमाल वाणिज्यिक वाहनों के लिए किया जाता है. इन वाहनों के ड्राइवरों के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. ये टैक्सी, ऑटो और मालवाहक गाड़ियों जैसे सार्वजनिक या वाणिज्यिक वाहनों पर लगती हैं. इन वाहनों के लिए टैक्स की दर भी निजी वाहनों से अलग होती है.
सफेद नंबर प्लेट
भारत में सबसे सामान्य सफेद नंबर प्लेट होती है, क्योंकि इस रंग का इस्तेमाल निजी वाहनों के लिए किया जाता है. इस प्लेट पर पंजीकरण संख्या काले रंग से सफेद पृष्ठभूमि पर लिखी जाती है.
पीला नंबर प्लेट
पीली नंबर प्लेट खासकर वाणिज्यिक वाहनों के लिए होती है. इसमें काले रंग से पंजीकरण संख्या पीली पृष्ठभूमि पर लिखी जाती है. इसके अलावा नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से विदेशी दूतावासों के वाहनों के लिए होता है. इन प्लेटों पर पंजीकरण संख्या सफेद रंग से लिखी जाती है, और इन पर तीन प्रकार के कोड होते हैं. जिसमें सीसी, यूएन और सीडी होता है यह प्लेटें विशेष रूप से सरकारी और दूतावास वाहनों के लिए निर्धारित की जाती हैं.
ये भी पढ़ें:रिटायरमेंट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को क्या मिलती है सुविधाएं? जानिए कैसी होती है लाइफस्टाइल