These Plants Should Not Be Planted Inside The House These Indore Plants Can Be Unlucky – वास्तु के हिसाब से घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए यह पौधे


वास्तु के हिसाब से घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए यह पौधे

 कहा जाता है कि इमली के पेड़ में नकारात्मक शक्तियां रहती हैं.

Unlucky Indoor Plants:  इन दिनों देशभर में इंडोर प्लाटिंग का काफी ज्यादा क्रेज है. कुछ लोग अपने घर को सजाने के लिए पौधे लगाते हैं तो कुछ वास्तु को ध्यान में रखते हुए घर में पौधे लगाना पसंद करते हैं. घर आंगन में पौधे लगाने से हरियाली बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. पर क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर में तरक्की को रोकने का कारण बन जाते हैं.  कई बार देखा गया है कि इंडोर प्लांट (Indoor Plants) की प्लाटिंग करने वाले लोग कोई भी पौधा लगा देते हैं.  ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन पौधों के बारे में जिन्हें वास्तु (Vastu) के अनुसार नहीं लगाने की सलाह दी जाती है.  

 कांटेदार पौधे

यह भी पढ़ें

घर में पौधों से हरियाली आती है और नेगेटिविटी कम होती है, लेकिन घर में कभी भी कांटेदार प्लांट्स ना लगाएं. घर में कांटेदार पौधे लगाना अशुभ माना गया है.

 बोनसाई पौधे

बोनसाई पौधे लगाने का भी तेजी से चलन बढ़ रहा है. पर शायद आप नहीं जानते कि बोनसाई पौधे घर में प्रगति को रोकने का काम करते हैं. 

 इमली का पेड़

कहा जाता है कि इमली के पेड़ में नकारात्मक शक्तियां रहती हैं. यही वजह है कि घर में इमली का पेड़ लगाने से मना किया जाता है.

 मेहंदी का पौधा

वैसे तो मेहंदी किसी भी अच्छे काम में बहुत ही शुभ मानी जाती है, लेकिन मेहंदी के पौधे को घर के अंदर नहीं लगाने की सलाह दी जाती है.

 सूखा हुआ पौधा

 घर में अंदर कोई भी पौधा अगर सूख गया हो तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. घर में सूखे पौधे रखना शुभ नहीं माना जाता.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार



Source link

x