This Actress Had Accused Amitabh Bachchan Of Kidnapping Called Him Gangster Then Something Shocking Came Out


जब अमिताभ बच्चन पर इस एक्ट्रेस ने लगाया था किडनैपिंग का आरोप, गैंगस्टर भी कर दिया था करार, फिर पता चला कुछ ऐसा...

परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया था गंभीर आरोप

नई दिल्ली :

70 और 80 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाने वाली परवीन बॉबी की खूबसूरती और उनके बिंदास अंदाज की आज भी चर्चा होती है. अपने समय से आगे चलने वाली और उस दौर में फैशन और ग्लैमर की नई परिभाषा गढने वाली परवीन को आज भी बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. उस दौर की वह पहली एक्ट्रेस मानी जाती हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी थी. 1976 में टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर परवीन की फोटो छापी थी. परवीन ने सफलता का स्वाद तो चखा लेकिन विवादों से उनका नाता भी जुड़ा रहा. एक बार तो उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन पर किडनैपिंग का केस कर दर्ज करवा दिया था.

यह भी पढ़ें

अमिताभ पर लगाए थे गंभीर आरोप

अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी ने साथ कई फिल्में की थी, इस दौरान दोनों के डेटिंग की खबरें भी जोरों पर थी, लेकिन अमिताभ ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद परवीन ने आरोप लगाया था कि अमिताभ बच्चन ने उनकी किडनैपिंग करने की कोशिश की थी. परवीन ने अमिताभ को एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर भी बताया था. उस समय परवीन बॉबी ने दावा किया था की अमिताभ उन्हें किडनैप कर एक द्वीप पर ले गए थे. वहां उनकी सर्जरी की और उनके दाहिने कान के नीचे एक ट्रांसमीटर या चिप लगा दिया.

परवीन थी इस बीमारी की शिकार

ये मामला सिर्फ आरोपों तक ही नहीं रहा परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर केस तक दर्ज कर दिया था. लेकिन जब परवीन बॉबी के पैरानायड स्कित्ज़ोफ़्रेनिया बीमारी का पता चला तो अमिताभ बच्चन के ऊपर से सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया. इसे परवीन का भ्रम या कल्पना बताया गया. इस बीमारी की वजह से परवीन को लगता था कि उन्हें कोई मारना चाहता है. काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुई और 2005 में उनका शव उन्हें के फ्लैट में मिला.



Source link

x