This Actress With Ajay Devgan First Voice Against Corruption On Doordarshan Did Not Buy Gas Cylinders Without Weighing You Know Her
नई दिल्ली:
बात 1980 के दशक की है. एक तेज तर्रार महिला दूरदर्शन पर आती थी. जिसे देखकर दुकानदारों के कान खड़े हो जाते थे और घर पर गैस देने वाले या अन्य सर्विस प्रोवाइर आने से डरते थे. वजह, वह एक जागरूक महिला था और उपभोक्ता से जुड़े अपने अधिकारों का सही तरीके से इस्तेमाल करना जानती थीं. दूरदर्शन पर आने वाली इस मध्यमवर्गीय महिला का नाम रजनी था और इसके तेवर ऐसे कि अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाएंगे. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रिया तेंदुलकर हैं जो बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. प्रिया ने अपने छोटे से करियर में रजनी नाम से अपनी पहचान बना ली थी. उनका ये सीरियल लोगों को बहुत पसंद आया था.
दुकानदारों के उड़ा दिए थे होश
प्रिया तेंदुलकर को असली पहचान बासु चटर्जी के दूरदर्शन के शो रजनी से मिली थी. रजनी से वो घर-घर में फेमस हो गईं. इस सीरियल में उन्हें इतना पसंद किया गया कि लोग उन्हें रजनी ही कहने लगे थे. रजनी में उन्होंने एक सिंपल सी हाउसवाइफ का किरदार निभाया था जो बिना किसी डर के भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाती थी. वो शो में करप्शन करने वाले दुकानदारों को सबक सिखा देती थीं. इतना ही नहीं वो शो में बिना तौले सिलेंडर तक नहीं लेती थीं.
इस सीरियल में तस्वीर से बोलती थीं
प्रिया को रजनी शो के अलावा हम पांच से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. हम पांच सीरियल में जो फोटो फ्रेम से बोलती हुई औरत का किरदार था वो प्रिया ने ही निभाया था. उनके इस किरदार को भी बहुत पसंद किया गया. प्रिया के साथ रजनी सीरियल में करण राजदान नजर आए थे. रजनी सीरियल के 26 एपिसोड दूरदर्शन पर आए थे. ये सीरियल 1985 में डीडी नेशनल पर एयर हुआ था.
पर्सनल लाइफ
प्रिया और करण को सेट पर प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. मगर ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी और ये कपल अलग हो गया था. प्रिया इस दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कहकर चली गई थी. उनका 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वो ब्रेस्ट कैंसर से भी जूझ रही थीं.
वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान