This Bollywood Villain Worked With Rishi Kapoor In His First And Last Film Related To Chintu Ji


ऋषि कपूर की पहली और आखिरी फिल्म में साथ रहा उनका ये दोस्त, बॉलीवुड के इस विलेन की थी चिंटू जी से रिश्तेदारी

ऋषि कपूर की पहली और आखिरी फिल्म में साथ रहा ये दोस्त

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कपूर खानदान की बात करें तो चिंटू जी के नाम से मशहूर ऋषि कपूर (Rishi kapoor)ने काफी लंबे समय तक एक सक्सेसफुल करियर बनाने में सफलता हासिल की है. दर्शकों तक एक सदाबहार एक्टर के रूप में ऋषि कपूर ने ढेर सारी हिट फिल्में दी है. ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते थे. फिल्मों में विलेन बनकर पॉपुलर हुए प्रेम चोपड़ा (Prem chopra) साहब के साथ उनकी दोस्ती बहुत ही खास थी. आज ऋषि कपूर नहीं है लेकिन प्रेम चोपड़ा अक्सर उनके साथ अपनी दोस्ती का जिक्र करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें

दोस्ती भी और रिश्तेदारी भी 

पिछले दिनों जब एक शो में नीतू कपूर पहुंची तो प्रेम चोपड़ा साहब ने ऋषि कपूर के साथ अपनी दोस्ती के मीठे अनुभव साझा किए. प्रेम चोपड़ा ने बताया कि कैसे उनके और चिंटू जी के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड था जो हमेशा बना रहा.प्रेम चोपड़ा ने बताया कि ऋषि कपूर उनके रिश्तेदार हैं क्योंकि ऋषि कपूर की मां कृष्णा कपूर की छोटी बहन के साथ प्रेम चोपड़ा की शादी हुई थी. ऐसे में चिंटू रिश्ते में प्रेम चोपड़ा के भांजे लगते हैं. चोपड़ा ने कहा कि लेकिन उनके बीच का रिश्ता भांजे के रूप में कम और दोस्त के रूप में ज्यादा रहा. प्रेम चोपड़ा ने कहा कि ऋषि कपूर बहुत ही सुलझे हुए और शांत मन के साथ एक बढ़िया एक्टर भी थे. एक्टर ने कहा कि उनकी यात्रा जब रोमांटिक रोल से आगे बढ़कर कैरेक्टर रोल में आई तो उन्होंने साबित कर दिया कि वो कितने वर्सेटाइल एक्टर हैं.

ऋषि कपूर की पहली और आखिरी फिल्म में साथ रहे प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा जी ने ऋषि कपूर के साथ अपनी मेमोरी को फिर से याद करते हुए कहा कि हम दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनके साथ काम करना काफी अच्छा लगता था. प्रेम चोपड़ा जी ने कहा कि लोगों को ये जानकर ताज्जुब होगा कि ऋषि की पहली यानी डेब्यू फिल्म बॉबी में भी उनके साथ प्रेम चोपड़ा थे और ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में भी उनके साथ प्रेम चोपड़ा साहब थे. ये एक अजीब लेकिन सुखद संयोग है कि दोनों की दोस्ती और करियर एक साथ  साथ चला और यादगार बन गया.





Source link

x