This College is hotspot every year number of candidates of du pass upsc become ias ips irs


Delhi University: देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माने जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) यूं तो देश भर के छात्रों के लिए किसी चुनौती से काम नहीं है, लेकिन देश की एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां से हर साल इस परीक्षा में बड़ी संख्या में युवा आईएएस आईपीएस और आईआरएस अधिकारी बनते हैं.  आईए जानते हैं कौन सी है वह यूनिवर्सिटी जिसे यूपीएससी का हॉटस्पॉट कहा जाने लगा है.

यूपीएससी का नया हॉटस्पॉट दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी या डीयू को वैसे तो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में देखते हैं. देश का शायद ही कोई ऐसा छात्र हो जो दिल्ली यूनिवर्सिटी या उससे सम्बद्ध टॉप कॉलेज में प्रवेश का सपना न देखता हो. लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अब यूपीएससी की तैयारी करने और आईएएस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए भी दिल्ली यूनिवर्सिटी एक प्रमुख केंद्र बन गया है.

यूपीएससी में काम आने वाले विषय की पढ़ाई करती है मदद

देश की राजधानी में स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल अफेयर्स, बिजनेस मैनेजमेंट, इंग्लिश, साइंस, जैसे अनेक विषयों में ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट कोर्स संचालित होते है. इस सब के बीच इन कोर्सेस में होने वाली पढ़ाई यूपीएससी की तैयारी और परीक्षा के दौरान विषय के चुनाव में खासी मदद करती है. साथ ही यूनिवर्सिटी और उसके सम्बद्ध कॉलेज की लाइब्रेरियन ज्ञान का वह सागर है जहां यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवा डूब कर ज्ञान से सराबोर हो जाते हैं.

इसलिए कहा जा रहा यूपीएससी का हॉटस्पॉट

दिल्ली यूनिवर्सिटी को यूं ही यूपीएससी का हॉटस्पॉट नहीं कहा जा रहा है बल्कि इसके पीछे दिल्ली यूनिवर्सिटी से निकलने वाले युवाओं का आईएएस आईपीएस बनने का आंकड़ा इसे हॉटस्पॉट बना रहा है. आंकड़ों के अनुसार 1975 से 2014 के बीच करीब 4 000 यूनिवर्सिटी के पास आउट छात्र यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बैठे और पास होकर आईएएस आईपीएस जैसी केंद्रीय सेवाओं में चुने गए. 

यह कॉलेज है एपीसेंटर

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर भी यूपीएससी की तैयारी के लिहाज से मिरांडा हाउस सेंट स्टीफंस लेडी श्री राम श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स गाड़ी कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज को युवा एक बड़ा केंद्र मानते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकेले 2020 के यूपीएससी के सिविल सर्विस एक्जाम में टॉप 20 में से 5 अभ्यर्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पास आउट थे. हाल ही में सोशल मीडिया पर छाई राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर टीना डाबी और उनकी छोटी बहन जिन्होंने 2020 में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की , दोनों ही बहनें दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पास आउट हैं.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x