This Girl Is Second Sridevi Of Bollywood Doppelganger Lookalike Video Viral Fans Said Same Eyes Same Face – बॉलीवुड की दूसरी रूप की रानी है ये लड़की, सिर से लेकर पैर तक हूबहू लगती है श्रीदेवी, हमशक्ल को देख लोग बोले

[ad_1]

बॉलीवुड की दूसरी 'रूप की रानी' है ये लड़की, सिर से लेकर पैर तक हूबहू लगती है श्रीदेवी, हमशक्ल को देख लोग बोले- दूसरा जन्म तो नहीं

श्रीदेवी की हमशक्ल इस लड़की का वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली :

‘रूप की रानी’ श्रीदेवी (Sridevi) के चाहने वालों के दिलों में आज भी वह जिंदा हैं और शायद हमेशा ही रहेगीं. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल श्रीदेवी (Sridevi Doppelganger Video)की अदाएं और उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स की भी खूब चर्चा रहती हैं. हाल में श्रीदेवी की एक हमशक्ल का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रही महिला के एक्सप्रेशन्स और चेहरा काफी कुछ श्रीदेवी से मिलता-जुलता नजर आ रहा है, श्रीदेवी के फैंस भी इस वीडियो को देख हैरान हैं.

यह भी पढ़ें

श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली का वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहीं श्रीदेवी की हमशक्ल का नाम दिपाली चौधरी है. उनकी आंखें और चेहरा काफी हद तक श्रीदेवी की तरह नजर आते हैं. वीडियो में कई जगह वह हूबहू श्रीदेवी जैसी लग रही हैं. इसके अलावा उनके एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं, जो श्रीदेवी से मेल खाते हैं. वीडियो में श्रीदेवी की ये हमशक्ल उनके सुपरहिट गाने हवा हवाई के एक अंश पर एक्ट कर रही हैं. दीपाली, श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको ढेरों ऐसे वीडियोज मिलेंगे.

श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली चौधरी के इस वीडियो पर 5 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं लोगों ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरा पहला प्यार श्रीदेवी जी लौट आईं. वहीं दूसरे ने लिखा, आप सेम दिखती हैं. वहीं एक तीसरे ने लिखा, एक दम श्रीदेवी दिख रही हैं आप. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको बोनी साहेब भी देखकर दंग रह जाएं.  

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



[ad_2]

Source link

x