This Is A Fish From Another World Narwhal Whale Horn On The Face


कहते हैं कि जिस तरह से पृथ्वी के ऊपर तरह तरह के जीव मौजूद हैं, वैसे ही समुद्र के भीतर भी एक अलग तरह की दुनिया बसती है. इस दुनिया में ऐसे ऐसे जीव हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको महसूस होगा कि शायद ये जीव इस दुनिया के हैं ही नहीं. आज हम एक ऐसे ही जीव की बात करने वाले हैं, जो है तो एक मछली, लेकिन इसके सिर पर एक ऐसा सींग निकला है जो उसे समुद्र का युनिकॉर्न बना देता है. ये बेहद खास जीव हैं जो समुद्र के सिर्फ एक हिस्से में मिलते हैं. चलिए आपको इस जीव के बारे में और जानकारी देते हैं. 

कौन सा है ये जीव?

हम जिस जीव की बात कर रहे हैं उसे Narwhal व्हेल कहते हैं. ये लगभग 90 साल तक जी सकते हैं. ये पूरे समुद्र में नहीं पाए जाते, बल्कि ये सिर्फ ग्रीनलैंड, कनाडा, नॉर्वे और रूस के आसपास ही मिलते हैं. यानी वो जगहें जहां समुद्र बेहद ठंडा होता है. इस मछली की लंबाई लगभग 13 से 18 फीट तक होती है. वहीं इसके कलर की बात करें तो ये सफेद या फिर ग्रे कलर में होती हैं.

क्यों लगती हैं ये दूसरे दुनिया की मछली?

ये मछली जिस तरह से दिखाई देती है, वैसी कोई भी मछली या जीव पूरे पृथ्वी पर मौजूद नहीं है. इनके चेहरे पर जिस तरह से भालेनुमा एक सींग निकली हुई है, ये इसे बेहद खतरनाक दिखाता है. रात में ये मछली एक अजीब तरह की आवाज निकालती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि वो ऐसा शिकार करते वक्त अपने साथियों से बात करने के लिए करते हैं. हालांकि, अब इनकी आबादी धीरे धीरे कम हो रहा है. धरती के बढ़ते तापमान का असर अब इन पर भी होने लगा है. हालांकि, क्लाइमेट चेंज का असर सिर्फ इन्हीं पर नहीं बल्कि ज्यादातर समुद्री जीवों पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें: अगर आलू से साफ कर दें तो कांच पर पानी नहीं जमेगा? जानिए वायरल वीडियो का सच



Source link

x