This is India most expensive whiskey you will be shocked to know the price
दरअसल भारत की सबसे मंहगी व्हिस्की रामपुर सिग्नेचर रिजर्व सिंगल माल्ट है. जिसकी कीमत आपको हैरान कर सकती है.
रेडिको खेतान की ये अल्ट्रा लग्जरी शराब इस समय बाजार में 5 लाख रुपये प्रति बोतल बिक रही है. इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद भी बाजार में इस व्हिस्की के महज दो बोतल बची हैं.
दरअसल इसके सिर्फ 400 बोतल तैयार किए गए थे, जिन्हें इतना पसंद किया गया कि इन्हीं चार सौ में से अब सिर्फ दो बोतल बची हैं.
रेडिको खेतान लिमिटेड के कई और प्रोडक्ट हैं, जो ढेर सारे अवॉर्ड जीत चुके हैं. इन्हीं में से एक सिंगल माल्ट रामपुर असावा है.
इस व्हिस्की को 2023 एडिशन में जॉन बार्लेकॉर्न की ओर से बेस्ट वर्ल्ड व्हिस्की का अवॉर्ड मिला था. असावा ने इस अवार्ड को जीतने के लिए कई विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया था.
Published at : 17 May 2024 07:13 PM (IST)
Tags :