this is the first bird that was raised by humans name will shock you
First Bird Raised By Humans: इंसान और पक्षियों के बीच एक गहरा संबंध होता है. दोनों के बीच एक खास रिश्ता होता है. इसीलिए आपने देखा होगा बहुत से ऐसे पक्षी होते हैं. जो इंसानों के बेहद अच्छे दोस्त बन जाते हैं. फिर चाहे वह कबूतर हो, तोता हो, चिड़िया हो या कुछ और. पिछले साल उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस और उसके एक दोस्त की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
जहां-जहां वह व्यक्ति जाता था. उसका दोस्त सारस उसके पीछे-पीछे हवा में उड़ता चला आता था. इंसान पक्षियों को बेहद लंबे अरसे से पाल रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है इंसानों द्वारा पाल गया सबसे पहला पक्षी कौन था. यकीन मानिए इसका नाम जानकर बिल्कुल चौंक जाएंगे आप.
सबसे पहले पाला गया था मुर्गा
दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं. जो मांसाहारी हैं. और इन लोगों को मुर्गा खाना खूब पसंद है. लेकिन क्या आपको पता है मुर्गा वह पक्षी है. जो इंसानों द्वारा सबसे पहले पाला गया था. आज भी बहुत से लोगों के लिए एक पहेली हल नहीं हो पाई है. और वह पहेली है कि दुनिया में मुर्गा पहले आया या अंडा. खैर इस पर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग मत है.
यह भी पढ़ें: मधुबनी पेंटिंग में ऐसा क्या है कि दुनिया इसकी दीवानी है, क्यों कहलाती है भारत की शान?
लेकिन यह बात जरूर तथ्यात्मक है कि मुर्गा इंसानों ने सबसे पहले पालना शुरू किया था. इसका वैज्ञानिक नाम है गैलस गैलस डोमेस्टिकस. दुनिया में आज मुर्गा इतना आम हो चुका है कि आपको हैरानी जरूर हो रही होगी कि यह इंसानों द्वारा पाले जाने वाला सबसे पहले पक्षी था.
यह भी पढ़ें: क्या अमेरिका दुनिया के किसी भी देश को सीधे उड़ा सकता है? यह है सबसे खतरनाक मिसाइल
करीब 8000 साल पहले हुई थी शुरुआत
अब आप सोच रहे होंगे अगर मुर्गा वह पक्षी है, जो इंसानों ने सबसे पहले पाला था. तो कितने साल पहले इसे पालना शुरू किया गया होगा 1000 साल, 2000 साल, 3000 साल. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है मुर्गा तकरीबन 8000 साल पहले पालना शुरू किया गया था. बता दें मुर्गों की उत्पत्ति रेड जंगल फाउल यानी लाल जंगली मुर्गा से हुई. पहले यह जंगलों में पाया जाता था. फिर धीरे-धीरे इंसानों ने इसे घरों में पालना शुरू किया. और देखते ही देखते यह पालतू पक्षी बन गया. आपको बता दें कि मुर्गा दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में पाए जाने वाला पक्षी है.
यह भी पढ़ें: 12 लाख सालाना तक की इनकम टैक्स फ्री, लेकिन अभी नहीं मिलेगा इसका फायदा, जानें कितना करना पड़ेगा इंतजार?