This Is The First Cricket Team Of Independent India, You Will Be Stunned After Seeing The Names In The List.

[ad_1]

ये है आज़ाद भारत की पहली क्रिकेट टीम, लिस्ट में नाम देखने के बाद दंग हो जाएंगे

वर्ल्ड कप हारे या जीते, क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए लोगों के लिए दीवानगी कम नहीं होगी. अपने क्रिकेट हीरोज को उनकी मेहनत और जज्बे के लिए क्रिकेट फैन्स हमेशा ही सलाम करते रहेंगे. जिस तरह ट्विटर पर भारत की सबसे पुरानी टीम को सलामी दी जा रही है, ठीक वैसे ही. दरअसल ट्विटर पर एक पुरानी इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम वायरल हो रहे हैं. शेयर करने वाले ने दावा किया है कि स्वतंत्र भारत की ये सबसे पहली क्रिकेट टीम थी, जिसे देखकर यूजर्स भी उत्साहित हो रहे हैं. लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो उन्हें चौंका रहे हैं.

यह भी पढ़ें

ये थी पहली टीम इंडिया

इस लिस्ट को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है मयुख घोष ने. उन्होंने लिखा है कि आज से 76 साल पहले भारत ने पहली बार स्वतंत्र देश के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था और साथ ही टीम के नाम वाली एक लिस्ट भी शेयर की है. इस लिस्ट में खिलाड़ियों के नाम तो नजर आ ही रहे हैं. साथ ही उन सभी के ऑटोग्राफ भी मौजूद हैं, वो भी एकदम ओरिजिनल. पेज पर लिखी हैडिंग के मुताबिक ये साल 1947-48 की इंडियन क्रिकेट टीम है जो ऑस्ट्रेलिया गई थी. इस पिक को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि ये उनकी एक बेशकीमती जमा पूंजी है.

नाम देख चौंके यूजर्स

इस लिस्ट को देख क्रिकेट फैन्स भी ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई ये किसी खजाने से कम नहीं है. कुछ यूजर्स खिलाड़ियों के नाम के आगे लिखे शहर देख कर चौंक रहे हैं. इस टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी बड़ौदा से हैं. ये बात उन्हें हैरान भी कर रही और खुश भी. एक यूजर ने लिखा कि आमिर इलाही और गुल मोहम्मद दोनों ने भारत और पाकिस्तान से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. एक यूजर के सवाल के जवाब में लिस्ट शेयर करने वाले शख्स ने ये भी बताया है कि ये लिस्ट ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स की ही है.


 



[ad_2]

Source link

x