This Is The Worlds Largest Flying Bird Albatross Lives More Than 68 Years
आपने अब तक दुनिया के सबसे बड़े पक्षी के नाम पर शुतुरमुर्ग का नाम ही सुना होगा, लेकिन वो उड़ नहीं सकते. क्या आपने उड़ने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी के बारे में कुछ सुना है. अगर नहीं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको उसी खास पक्षी के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे की आखिर इसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग पक्षी या फिर सबसे ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने वाला पक्षी क्यों कहा जाता है.
क्या नाम है इस पक्षी का?
दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी है अलबाट्रोस (Albatross) है. ये पक्षी महासागरों के क्षेत्रों में पाए जाते हैं और इनकी संख्या बेहद कम है. यहां तक की ये विलुप्ति के कगार पर आ गए हैं. आपको बता दें अलबाट्रोस के पंखों की चौड़ाई करीब 11 से 12 फीट तक हो सकती है और इनका वजन लगभग 20 से 25 किलोग्राम तक हो सकता है. पंखों के विस्तार के कारण ये पक्षी लंबी दूरी तक एक उड़ान में उड़ सकते हैं.
इस पक्षी के बारे में कहा जाता है कि अलबाट्रोस सामान्यतः अकेले जीवन बिताते हैं. इस पक्षी का मुख्य आहार मछली होती है. इसी पर ये जिंदा रहती है और जब इसे अंडे देने होते हैं तभी ये पक्षी साथी की तलाश करते हैं. देखने में आपको ये पक्षी पेंग्विन के रिश्तेदार लगेंगे. इनकी आंखे भूरी होती हैं.
68 साल की उम्र में भी दे सकती हैं अंडे
अलबाट्रोस एक ऐसा पक्षी है जो लंबे समय तक जिंदा रहते हैं. कहते हैं कि ये पक्षी इस पृथ्वी पर मौजूद सभी पक्षियों में सबसे ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने वाले पक्षी होते हैं. जर्मन न्यूज वेबसाइट डीडब्लू पर छपी एक खबर के अनुसार, इस प्रजाति की एक चिड़िया 68 साल तक जिंदा रही थी और इस दौरान उसने 31 चूजों को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें: गंगा की तरह पवित्र हैं विश्व में ये तीन नदियां, एक तो आकाशगंगा से जुड़ी है