This poisonous frog is sold for lakhs know why it is in demand all over the world


बरसात आने के साथ ही मेंढक हर जगह दिखना शुरू हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जहरीले मेंढक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कीमत लाखों में हैं. हां आपने सही सुना है कि इस मेंढक की कीमत लाखों में है. जानिए ये मेंढक कहां पर पाए जाते हैं. 

जहरीला मेंढक

हम जिस मेंढक के बारे में बता रहे हैं, उसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. लेकिन इसके अंदर इतना जहर है क‍ि एक बार में 10 लोगों की जान ले सकता है. इसके बावजूद पूरी दुनिया में इसकी डिमांड है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसे पॉइजन डार्ट मेंढक के नाम से जाना जाता है. यह धरती के सबसे जहरीले जीवों में से एक हैं. इनका चटख रंग लोगों को खूब पसंद आता है. यह रंग ही इनको बेशकीमती बनाता है. इन मेंढकों पर पीले और काले रंग की धारियां होती हैं. कुछ मेंढक हरे और नीले रंग के भी होते हैं और इन पर चमकदार नारंगी धब्बे नजर आते हैं. ये मेंढकों की विविधता के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं.

मेंढकों की तस्‍करी

बता दें कि इनका रंग इतना अलग है क‍ि यूरोप और अमेर‍िका में कई पर‍िवार इन्‍हें पालते हैं. इनकी डिमांड खूब रहती है. इसल‍िए इनकी तस्‍करी भी होती है. जानकारी के मुताबिक ज्‍यादातर ये मेंढक कोलंबिया में पाए जाते हैं और वहां से पूरी दुन‍िया में इनकी तस्‍करी की जाती है. ये इतने दुर्लभ हैं क‍ि दुनिया के कई देशों ने इनके आयात निर्यात पर पाबंदी लगा रखी है. हरे और काले मेंढक, कोको मेंढक और सुनहरे मेंढक काफी दुर्लभ होते हैं. कोलंबिया के ओफगा मेंढक की डिमांड अभी भी सबसे ज्‍यादा है.

इतनी डिमांड क्‍यों?

सवाल ये है कि इनकी इतनी डिमांड क्‍यों होती है. बता दें क‍ि इनका जहर न‍िकालकर कई जगह दवाओं के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ये बेहद खूबसूरत लगते हैं, इसल‍िए अमीर लोग इन्‍हें अपने घरों में पालना पसंद करते हैं. पहले अमेर‍िका-ब्रिटेन और अन्‍य यूरोपीय देशों में इनकी डिमांड थी, लेकिन अब इन्‍हें एश‍िया में भी मंगाया जाता है. तस्करी के दौरान कई बार इन्हें एयरपोर्ट पर भी स्‍पॉट क‍िया गया है.

 

ये भी पढ़ें: कस्बा, तहसील और शहर में क्या होता है फर्क, जानें इनके बीच का अंतर



Source link

x